Home Badi Khabar Dy CM तारकिशोर प्रसाद पर बयान देना JDU MLA को पड़ेगा भारी? गोपाल मंडल पर कार्रवाई के मूड में पार्टी

Dy CM तारकिशोर प्रसाद पर बयान देना JDU MLA को पड़ेगा भारी? गोपाल मंडल पर कार्रवाई के मूड में पार्टी

0
Dy CM तारकिशोर प्रसाद पर बयान देना JDU MLA को पड़ेगा भारी? गोपाल मंडल पर कार्रवाई के मूड में पार्टी

बिहार के भागलपुर के गोपालपुर सीट से जदयू के विधायक गोपाल मंडल को डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ बयान देना भारी पड़ सकता है. दरअसल, पार्टी अब उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है. बताया जा रहा है कि जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल से उनके बयान पर स्पष्टीकरण मांगा है.

जानकारी के अनुसार बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के खिलाफ बयान देने की वजह से जेडीयू ने विधायक गोपाल मंडल से स्पष्टीकरण मांगा है. बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल का जवाब आने के बाद पार्टी की ओर से अनुशासनहीनता के आरोप में कार्रवाई की जा सकती है. हालांकि पार्टी सूत्रों का कहना है कि जवाब आने के बाद ही कोई कार्रवाई की जाएगी.

क्या कहा था गोपाल मंडल ने– बता दें कि भागलपुर के गोपालपुर से विधायक गोपाल मंडल ने डिप्टी सीएम तारिकशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) के भागलपुर दौरे को लेकर कहा था कि वे यहां पर पैसा तसीलने आते हैं. उन्होंने आगे कहा कि तारकिशोर को बिहार के डिप्टी सीएम पद से हटाने में ही बीजेपी की भलाई है. वहीं उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उनपर कार्रवाई की मांग की थी.

Also Read: जदयू MLA गोपाल मंडल के भाई को मुखिया समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, जानिए पूरा मामला…

गोपाल मंडल ने बीजेपी की कार्रवाई की मांग पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि कौन मुझपर कार्रवाई करेगा? सीएम नीतीश कुमार या राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह? अगर मेरे खिलाफ कार्रवाई होगी, तो मैं अन्ना हजारे बन जाऊंगा. उन्होंने आगे कहा कि मैं यहां का विधायक हूं, लेकिन हारे हुए कैंडिडेट से डिप्टी सीएम (Dy CM) मिलने जाते हैं. बता दें कि तारकिशोर प्रसाद भागलपुर (Bhagalpur) जिले के प्रभारी मंत्री भी हैं.

Posted By : Avinish Kumar Mishra

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version