नीतीश कुमार के बेटे निशांत के लिए कौन कर रहा मीटिंग? तेजस्वी यादव का दावा- जदयू को हड़पने की चल रही साजिश

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के लिए कौन नेता मीटिंग कर रहे हैं? तेजस्वी यादव ने दावा किया है कि जदयू को हड़पने की साजिश चल रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2025 10:52 AM
an image

Bihar Politics: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार(Nitish Kumar Son Nishant Kumar) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं. निशांत अपने स्वभाव से विपरीत अब लगातार मीडिया से बातचीत करने लगे और आगामी विधानसभा चुनाव और बिहार की राजनीति पर खुलकर बोलने लगे हैं तो सियासी गलियारे में चर्चा तेज हो गयी कि क्या निशांत अब राजनीति में एंट्री लेंगे. सत्ता पक्ष और विपक्ष के बयान भी इसे लेकर लगातार आ रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर एकबार निशांत पर प्रतिक्रिया दी है और जदयू-भाजपा के ही नेताओं की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं.

निशांत के लिए चल रही मीटिंग, तेजस्वी ने दावा किया

तेजस्वी यादव निशांत को अपना भाई बताते हैं. निशांत ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि लालू यादव उनके अंकल हैं. जब सवाल पूछा जाता है कि क्या निशांत को राजनीति में आना चाहिए? तो तेजस्वी यादव हामी भरते हुए निशांत का स्वागत सियासी दुनिया में करते हैं. लेकिन तेजस्वी ने यह भी दावा किया है कि जदयू और भाजपा में ही कई लोग ऐसे हैं जो लगातार मीटिंग करके रणनीति बना रहे हैं कि निशांत राजनीति में एंट्री नहीं ले सके.

ALSO READ: ये Viral Videos बिहार पुलिस के लिए ग्रहण बने, तालिबानी सजा देने, रिश्वत मांगने और रील्स बनाने पर सस्पेंड हुए…

तेजस्वी का दावा- कौन और क्यों रोकने की कर रहा कोशिश?

तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा-संघ (RSS) के लोग शरद यादव की बनायी पार्टी जदयू को हड़पना चाहते हैं. तेजस्वी ने कहा कि निशांत पार्टी को बचा पाएंगे या नहीं ये उनके काम पर निर्भर करेगा. लेकिन संभावनाएं जरूर रहेंगी.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी पढ़ें: Mughal Empire : दुष्ट चंगेज खां और तैमूर के वंशज थे मुगल, आश्रय की तलाश में भारत आया था बाबर

तेजस्वी ने बताया, किसके कहने पर राजनीति के मैदान में उतरे

गुरुवार को मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि उन्हें उनके माता-पिता(लालू-राबड़ी) ने कभी राजनीति में आने नहीं कहा था. जब वो बिहार घूमे तो पार्टी कार्यकर्ताओं ने राजनीति में आने कहा. उनका (राजद कार्यकर्ताओं) का कहना था कि बिहार का बेटा और बिहारी ही राज्य को आगे बढ़ाएगा. गुजराती नहीं बढ़ाएगा.

जदयू विधायक बोले- निशांत से ही बचेगी पार्टी, नहीं तो जेडीयू समाप्त

बता दें कि जदयू के विधायक गोपाल मंडल ने भी निशांत पर बयान दिया है. गोपालपुर विधानसभा के जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा है कि जदयू को निशांत कुमार ही बचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर निशांत राजनीति में नहीं आए तो जदयू स्थिर ही नहीं हो जाएगा, बल्कि समाप्त भी हो जाएगा.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version