उद्घाटन से पहले हुआ पूरा वाकया
सोशल मीडिया पर इस वाकये से जुड़ी तस्वीर सामने आने के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया. बता दें कि, शनिवार को बख्तियारपुर में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रिवर फ्रंट के उद्घाटन के लिए पहुंचने वाले थे. सभी तैयारियां हो गई थी. सीएम के आने से पहले सभी अधिकारी कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार भी कार्यक्रम के पहले ही वहां पहुंच गए. उसी दौरान निशांत कुमार ने डीएम त्यागराजन के पांव छुए. हालांकि, डीएम ने तुरंत उनका हाथ पकड़ लिया और हाथ जोड़कर नमस्कार किया. बता दें कि, निशांत राजनीति से दूर रहते आए हैं, लेकिन ऐसी घटनाओं से वे चर्चा में आ जाते हैं.
जेडीयू सांसद ने की थी तारीफ
बता दें कि, अक्सर सीएम नीतीश के बेटे निशांत कुमार की शांत स्वभाव को लेकर ही चर्चा होती है. कहा जाता है कि, वे राजनीति से दूर तो रहते ही हैं और उनका स्वभाव भी बेहद सरल है. पिछले दिनों सीएम नीतीश की पार्टी जेडीयू के ही सांसद कौशलेंद्र कुमार ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में निशांत कुमार को लेकर अपनी बात रकी थी. जदयू सांसद ने कहा था कि, लोगों का आदर करना निशांत जानते हैं. जो अन्य नेताओं के बच्चों में नहीं होता है लेकिन वो मैने निशांत में देखा है. कम बोलना, बड़ों का आदर करना और उन्हें प्रणाम करना निशांत का स्वभाव है. उन्होंने यह भी कहा था कि, क्षेत्र में जनता के बीच यह चर्चा है कि निशांत को चुनाव लड़ना चाहिए. राजनीति में आकर आगे बढ़ना चाहिए. सांसद ने कहा कि, जनता की मांग का मैं समर्थन करता हूं. निशांत कुमार में पार्टी की कमान थामने की क्षमता है.
Also Read: Bihar Politics: बिहार पहुंची बंगाल की सियासी तपिस, ममता बनर्जी पर भड़के मंत्री प्रेम कुमार