मुख्यमंत्री करा रहे जासूसी, पार्टी की बैठक में आते हैं CID के अधिकारी, तेजस्वी ने CM नीतीश पर लगाए गंभीर आरोप 

Bihar: पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में CID और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पहुंच रहे हैं. ऐसा वह मुख्यमंत्री के निर्देश पर कर रहे हैं.

By Prashant Tiwari | September 15, 2024 3:29 PM
an image

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी और उनकी पार्टी की जासूसी करने का आरोप लगाया हैं. पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री का इकबाल खत्म हो गया हैं. इसलिए वह अब जासूसी करा रहे.

RJD की बैठकों में पहुंच रहे CID और क्राइम ब्रांच के अधिकारी

मधुबनी में पार्टी नेताओं के साथ बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि बैठक में CID और क्राइम ब्रांच के अधिकारी पहुंच रहे हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं कि क्योंकि उन्हें हमारी जासूसी करने का आदेश मुख्यमंत्री की तरफ से दिया गया है. ताज्जुब की बात है कि हम जहां भी मीटिंग करने जाते हैं, वहां जासूसी के लिए सरकारी अफसर पहले से मौजूद रहते हैं. हम जो बोलते हैं वो सारी बात अधिकारी नोट करते हैं.

बैठक से हिलने का नाम नहीं ले रहे थे अधिकारी

मीडिया से बात करते हुए तेजस्वी ने बताया कि हम लोग एक जगह बैठक कर रहे थे, उस बैठक से कुछ लोग हटने का नाम नहीं ले रहे थे. क्योंकि पत्रकार लोग पार्टी की आंतरिक बैठक के दौरान फोटो वगैरह लेकर चले जाते हैं. लेकिन वह अपनी जगह से हटने का नाम नहीं ले रहे थे. इस पर जब हमने पूछा तो उन्होंने अपना कार्ड दिखाकर हमें बताया कि हम सीआईडी से हैं.

पूरी तरह से डरे हुए हैं मुख्यमंत्री

तेजस्वी ने सीएम नीतीश पर तंज कसते हुए कहा कि हमारी जासूसी कराके सीएम ने यह साबित कर दिया है कि वह पूरी तरह से भयभीत है. हमारी 17 महीने की सरकार ने सूबे में 5 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने का काम किया. वहीं, लॉ एंड ऑर्डर को लेकर उन्होंने कहा कि जितनी निगरानी मुख्यमंत्री हमारी करा रहे हैं उतनी अपराधियों की कराते तो सूबे में कानून व्यवस्था की स्थिती बेहतर हो जाती.

ये भी पढ़ें: बिहार के लाल को Google ने दिया दो करोड़ का पैकेज, पहले अमेजन ने दिया था 1 करोड़ का ऑफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version