नीतीश कुमार 12 दिनों में दूसरी बार गए दिल्ली, इस आयोजन में होंगे शामिल
Nitish Kumar: बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होनेवाला है, इससे पहले नीतीश की दिल्ली यात्रा की सियासी गलियारों में चर्चा है. हालांकि, उनका हालिया दौरा राजनीतिक नहीं है.
By Ashish Jha | June 6, 2025 11:37 AM
Nitish Kumar: पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर दिल्ली दौरे पर निकले हैं. वे शुक्रवार सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए. महज 12 दिनों के भीतर उनका यह दूसरा दिल्ली दौरा है. बिहार में आगामी महीनों में विधानसभा चुनाव होनेवाला है, इससे पहले नीतीश की दिल्ली यात्रा की सियासी गलियारों में चर्चा है. हालांकि, उनका हालिया दौरा राजनीतिक नहीं है. बताया जा रहा है कि जेडीयू के सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के गृह प्रवेश का कार्यक्रम है, उसमें वे शामिल होंगे.
गृह प्रवेश में होंगे शामिल
जानकारी के अनुसार सांसद देवेश चंद्र ठाकुर का शुक्रवार को दिल्ली में सरकारी आवास में गृह प्रवेश है. इसमें उन्होंने सीएम सह जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार को भी आमंत्रित किया. नीतीश इस कार्यक्रम में शामिल होने दिल्ली रवाना हो गए. उनके साथ मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद हैं. सीएम नीतीश कुमार बीते मई महीने में भी दो दिन दिल्ली में रहे थे. 25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एनडीए की बैठक हुई थी. सीएम नीतीश कुमार उसमें शामिल हुए थे.
24 मई को भी गये थे दिल्ली
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पिछली बार 24 मई को ही दिल्ली पहुंच गए थे. इस दिन उनके नीति आयोग की बैठक में हिस्सा लेने का भी कार्यक्रम था, लेकिन वे इस मीटिंग में नहीं गए थे. अब एक बार फिर नीतीश कुमार दिल्ली पहुंच गए हैं. बिहार में अक्टूबर-नवंबर में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. वैसे सीएम का यह दौरा निजी बताया जा रहा है, लेकिन चुनावी साल में उनकी राजनीतिक मुलाकातों की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.