Bihar CM: चिराग पासवान ने किया साफ, चुनाव जीतने के बाद नीतीश कुमार ही बनेंगे सीएम

Bihar CM: चिराग पासवान ने पटना में मीडिया से बात करते हुए बताया कि इंडिया गठबंधन के पास न नीति है न नियत. बिहार में एनडीए एकजुट है और विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार ही सीएम बनेंगे.

By Paritosh Shahi | January 10, 2025 8:29 PM
an image

Bihar CM: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रा) के प्रमुख चिराग पासवान ने गुरुवार को अपने पिता स्वर्गीय रामविलास पासवान की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और सैकड़ों गरीबों के बीच कंबल वितरण किया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बिहार में एनडीए की स्थिति और आगामी चुनाव की रणनीतियों पर भी अपनी बात रखी. चिराग पासवान ने कहा कि हम चुनावों को अत्यंत गंभीरता से लेते हैं. एनडीए बिहार में पूरी मजबूती के साथ काम कर रही है और हमें पूरा विश्वास है कि इस बार एनडीए 225 से ज्यादा सीटों के साथ बिहार में सरकार बनाएगी.

चिराग मुख्यमंत्री को लेकर क्या बोले?

चिराग पासवान से जब पूछा गया कि क्या नीतीश के नेतृत्व में एनडीए 2025 का चुनाव लड़ेगा? क्या बहुमत मिलने के बाद नीतीश ही मुख्यमंत्री बनेंगे? इसके जवाब में उन्होंने कहा, “मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हमारे एनडीए गठबंधन के सर्वमान्य नेता हैं. मैं मानता हूं अगला विधानसभा चुनाव नीतीश के नेतृत्व में ही लड़ा जाएगा. जब उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाएगा तो मुख्यमंत्री भी वही बनेंगे.”

इंडिया गठबंधन पर साधा निशाना

चिराग पासवान ने विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि विपक्षी दलों का यह गठबंधन अब पूरी तरह से बिखर चुका है. कांग्रेस और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं और गठबंधन के घटक दलों का समर्थन भी अस्थिर है. यह दर्शाता है कि कांग्रेस का नेतृत्व अब न केवल देश की जनता ने नकार दिया है, बल्कि उनके ही गठबंधन के घटक दल भी उनके नेतृत्व को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

बीपीएससी मुद्दे पर क्या बोले चिराग

बीपीएससी परीक्षा और छात्रों के विरोध पर चिराग पासवान ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है. हमारी पार्टी और गठबंधन इस पर लगातार चिंतन कर रहा है. छात्रों की मांगों का सम्मान करते हुए, हम यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके साथ कोई अन्याय न हो. सरकार द्वारा उचित निर्णय लिया जाएगा, ताकि छात्रों के भविष्य को सुरक्षित किया जा सके. उन्होंने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा और जो भी कदम उचित होगा, वह सरकार उठाएगी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि क्या परीक्षा रद्द करने से समस्या का समाधान हो सकता है, इस पर सरकार विचार कर रही है और जल्द ही एक ठोस निर्णय लिया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: सीएम नीतीश ने ‘इंडिया गठबंधन’ नाम का किया था पुरजोर विरोध, जदयू एमपी ने किया बड़ा दावा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version