अभी तक सर्वाधिक रिजल्ट अपलोड
आधिकारिक जानकारी के अनुसार विश्वविद्यालयों ने इस बार प्रोत्साहन योजना के शुरू हो जाने के बाद से अभी तक सर्वाधिक रिजल्ट अपलोड किये हैं. साफ है कि विश्वविद्यालयों का समय पर परीक्षा कराने और रिजल्ट घोषित करने की कवायद में तेजी आयी है. इसे परीक्षा सत्र पटरी में लाने शिक्षा विभाग की तरफ से उठाये कदमों का नतीजा माना जा रहा है. इस योजना ने उच्च शिक्षा में लड़कियों के दखल को बढ़ावा दिया है.
पहले मिलता था 25 हजार
आधिकारिक जानकारी के अनुसार इस योजना के शुरू होने की तिथि 25 अप्रैल 2018 से 31 मार्च 2021 तक स्नातक उत्तीर्ण 2.85 लाख से अधिक छात्राओं को बतौर प्रोत्साहन राशि 714.80 करोड़ रुपये बांटे गये. इस समयावधि में प्रति छात्रा 25 हजार के हिसाब से प्रोत्साहन राशि दी गयी. इसी तरह एक अप्रैल, 2021 से अब तक 3.77 लाख छात्राओं को प्रोत्साहन राशि दी जा चुकी. इसमें अधिकतर राशि प्रति छात्रा 50 हजार के मान से दी गयी. इसमें 1889.50 करोड़ की राशि बांटी गयी.
अब तक 2600 करोड़ रुपये बांटे गये
इस तरह इस योजना में अभी तक करीब 2600 करोड़ से अधिक राशि बांटी जा चुकी है. इस बार प्रोत्साहन योजना के लिए विश्वविद्यालयों ने सर्वाधिक संख्या में रिजल्ट अपलोड किये हैं. इससे साफ हो रहा है कि राज्यों के वर्षों से लंबित परीक्षा परिणाम अब जारी हो गये हैं. यह एक सकारात्मक तथ्य है. विभागीय समीक्षा में पता चला है कि मगध विश्वविद्यालय और जेपी विश्वविद्यालय के वर्षों से लटके रिजल्ट घोषित हो चुके हैं.
Also Read: देश को भाया नीतीश कुमार का बिहार मॉडल, स्कूली शिक्षा व्यवस्था में आया बुनियादी बदलाव