संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने बुधवार को दावा किया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी और सहयोगी ही उनके बेटे निशांत के राजनीतिक कैरियर में बाधा बन रहे हैं,जबकि निशांत सियासी पारी शुरू करने के इच्छुक दिख रहे हैं. उन्होंने यह बात बुधवार को संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कही. उन्होंने दावा किया कि मुख्यमंत्री के करीबी निशांत के राजनीति में प्रवेश की संभावना से खतरा महसूस कर रहे हैं. साथ ही तेजस्वी यादव ने जदयू नेताओं पर कटाक्ष किया कि उनके करीबी खुद अपने बच्चों को बढ़ावा देने में व्यस्त हैं. बताया कि जदयू के कई नेताओं ने अपने बच्चों और करीबी रिश्तेदारों को प्रभावशाली निकायों में नियुक्त करा दिया है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे के सवाल पर कहा कि वह हमारे युवाओं को नौकरी देने के लिए यहां नहीं आ रहे हैं, जबकि बिहार की सबसे बड़ी जरूरत नौकरी ही है. तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री जो भाई-भतीजावाद के खिलाफ अक्सर बोलते हैं, लेकिन एनडीए नेताओं के साथ मंच साझा करने में उन्हें कोई झिझक नहीं है, जो अपने परिवार के सदस्यों को बढ़ावा दे रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें