Niyukti Patra Bihar: सीएम नीतीश ने 7468 एएनएम को सौंपा नियुक्ति पत्र, विश्वास जताते हुए मुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात
Niyukti Patra Bihar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 7468 एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा. इस दौरान उन्होंने सभी को शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही सीएम नीतीश ने नवनियुक्त कर्मियों पर बड़ा विश्वास भी जताया.
By Preeti Dayal | July 7, 2025 12:26 PM
Niyukti Patra Bihar: बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर नियुक्ति पत्र वितरित किया. सीएम नीतीश कुमार ने करीब 7468 नवनियुक्त महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) को नियुक्ति पत्र सौंपा है. इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, मंत्री विजय कुमार चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के अलावा कई अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
सीएम नीतीश ने जताई खुशी
बता दें कि, इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सांकेतिक रूप से मोना कुमारी, नीलू कुमारी, अमृता कुमारी, प्रिया सिन्हा और रीमा कुमारी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया. साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नवनियुक्त एएनएम को बधाई और शुभकामनायें दी. इस दौरान सीएम नीतीश ने कहा कि, मेरा विश्वास है कि सभी नवनियुक्त कर्मी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगी.
12 लाख से अधिक नौकरी देने का लक्ष्य
बता दें कि, नीतीश सरकार की ओर से 12 लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य तय किया गया है. इसी कड़ी में आज सात हजार से भी ज्यादा एएनएम को नियुक्ति पत्र सौंपा गया. सीएम नीतीश कुमार की ओर से कहा गया कि, नियुक्त एएनएम से राज्य में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी. इस दौरान नियुक्ति पत्र लेने के बाद एएनएम के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.