नीतीश कुमार को कोई घेरकर नहीं रख सकता: उपेंद्र कुशवाहा

रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई घेरकर नहीं रख सकता है.

By RAKESH RANJAN | July 22, 2025 1:43 AM
an image

संवाददाता, पटना रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कोई घेरकर नहीं रख सकता है. हमने जदयू के कार्यकर्ताओं और जदयू की समर्थक जनता की भावनाओं को अपने शब्दों में सोशल मीडिया पर साझा किया है. कहा कि एकबार नहीं, बल्कि बार-बार पढ़ने से इसका अर्थ निकलेगा. मैंने जो लिखा है, उसकी व्याख्या करने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में आने के सवाल पर श्री कुशवाहा ने कहा कि मैंने जो लिखा है, उसका मतलब आप समझ जाइये. राजनीति में आने के लिए कोई किसी को नहीं रोक सकता है. ये जदयू का अपना मामला है. मैंने सिर्फ जदयू कार्यकर्ताओं और समर्थकों की राय रखी है. वे सोमवार को पटना स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोल रहे थे. श्री कुशवाहा ने कहा कि आगामी पांच सितंबर को पार्टी की ओर से पटना के मिलर हाइस्कूल मैदान में संवैधानिक अधिकार, परिसीमन सुधार, रैली की जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version