Patna News: पटना से दिल्ली-मुंबई की ट्रेनों में 30 जून तक नो रूम, जुलाई तक वेटिंग, रेलवे बेहाल

Patna News: गर्मी की छुट्टियों और बढ़ते तापमान के कारण पटना से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता समेत विभिन्न शहरों की ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ चरम पर है. राजधानी, संघमित्रा, श्रमजीवी जैसी प्रमुख ट्रेनों में 30 जून तक टिकट उपलब्ध नहीं हैं. स्पेशल ट्रेनों के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ है.

By Paritosh Shahi | June 16, 2025 9:54 PM
an image

Patna News: गर्मी की छुट्टी और तापमान का असर ट्रेनों में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि धार्मिक स्थलों के साथ-साथ हिल स्टेशनों पर जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों की संख्या बढ़ गयी है. आलम यह है कि पटना से दिल्ली, मुम्बई, कोलकाता व दार्जिलिंग, शिमला व देहरादून जाने वाली ट्रेनों में नो रूम है.

कई ट्रेनों में 15 जुलाई तक टिकट नहीं

पटना से खुलने वाली राजधानी, संपूर्ण क्रांति, संपूर्ण क्राति क्लाेन एक्सप्रेस, श्रमजीवी एक्सप्रेस, मगध एक्सप्रेस, गुवाहाटी राजधानी, हमसफर एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, दानापुर-हैदराबाद एक्सप्रेस, दानापुर-पुणे एक्सप्रेस, पटना-कुर्ला सुपरफास्ट, अर्चना एक्सप्रेस, हिमगिरि एक्सप्रेस, पटना-गोवा, पटना-बेंगलुरु एक्सप्रेस सहित कई प्रमुख ट्रेनों में जाने के लिए 30 जून तक कोई टिकट नहीं मिल रहा है. कई ट्रेनों में तो 15 जुलाई तक टिकट नहीं मिल रहा है.

इसे भी पढ़ें: पूर्णिया के रास्ते बिहार में मानसून की एंट्री, सभी जिलों में अगले 48 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया डबल अलर्ट

नियमित के साथ-साथ स्पेशल ट्रेनों में भी भीड़

रेलवे से जुड़े जानकारों की मानें, तो स्कूलों में गर्मी की छुट्टी और प्रदेश का तापमान बढ़ने से राज्य से बाहर जाने वालों की संख्या काफी बढ़ गयी है. लोग परिवार के साथ हिल स्टेशनों और धर्मस्थलों का भ्रमण करने के लिए जा रहे हैं. यहां से बड़ी संख्या में लोग शिमला, दार्जिलिंग, मनाली जा रहे हैं. इसके कारण दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में काफी भीड़ देखी जा रही है. वहीं, धर्मस्थलों में सर्वाधिक भीड़ पुरी को लेकर देखी जा रही है.

पटना से गोवा और बेंगलुरु जाने वालों की संख्या भी कम नहीं है. गोवा का समुद्री तट भी बिहार के लोगों को खूब भा रहा है. दक्षिण भारत की यात्रा के लिए भी लोगा छुट्टी का लाभ उठाना चाहते हैं. रेलवे अधिकारियों का कहना है कि गर्मी की छुट्टी के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, लेकिन उससे काेई फर्क नहीं दिखायी पड़ रहा है. भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version