नोनिया समाज ने विद्यार्थियों को किया सम्मानित

गांधी मैदान स्थित आइएमए सभागार में बिहार राज्य नोनिया समुदाय ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया.

By Shantanu Raj | March 23, 2025 7:39 PM
an image

संवाददाता, पटना गांधी मैदान स्थित आइएमए सभागार में बिहार राज्य नोनिया समुदाय ने मेधावी विद्यार्थियों के लिए सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस अवसर पर मेधावी विद्यार्थियों को मोमेंटो, मेडल, स्कूल बैग, कॉपी, कलम व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. नोनिया समाज से चयनित हुए कर्मचारियों व अधिकारियों को भी समाज की तरफ से मोमेंटो, शॉल, बुके देकर सम्मानित किया गया. इस सम्मान समारोह में एसपी राजेश कुमार व कैलाश प्रसाद भी उपस्थित थे. समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त आइएएस अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने की. इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक कृष्ण कुमार भारती ने अपने संबोधन में समाज के विकास के लिए सबसे अधिक शिक्षा पर बल देने की बात कही. इस समारोह में जितेंद्र कुमार प्रसाद, डॉ शंभू कुमार, डॉ सुभाष सिंह, रामानंद महतो, अभय कुमार, संजय कुमार, दशरथ कुमार, गोपाल चौहान, ललन महतो, रामेश्वर प्रसाद, सुन्दर महतो, सत्येन्द्र कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version