Patna News : 70 लाख लेकर फ्लैट नहीं दिया, गृह वाटिका होम्स के एमडी, उनकी पत्नी व मैनेजर पर केस

गृह वाटिका होम्स प्राइवेट कंपनी के एमडी, उनकी पत्नी व मैनेजर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने 70 लाख की रकम लेने के बावजूद फ्लैट नहीं दिया.

By SANJAY KUMAR SING | April 12, 2025 2:02 AM
feature

संवाददाता, पटना : गृह वाटिका होम्स प्राइवेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक, उनकी पत्नी व मैनेजर के खिलाफ श्रीकृष्णापुरी थाने में केस दर्ज किया गया है. आरोप है कि इन लोगों ने 70 लाख की रकम लेने के बावजूद फ्लैट नहीं दिया. पूर्वी पटेल नगर के रहने वाले कुंदन मोहन प्रसाद के बयान के आधार पर प्रबंधक निदेशक रंजीत झा, उनकी पत्नी खुशबू झा, सेल्स मैनेजर अभिषेक कुमार पर नौ अप्रैल को मामला दर्ज किया गया है. कुंदन मोहन प्रसाद ने पुलिस को बताया है कि वह अपने बड़े भाई कमल मोहन प्रसाद द्वारा खरीदे जाने वाले फ्लैट को देखने के लिए वर्ष 2021 में गृह वाटिका होम्स प्राइवेट लिमिटेड के महुआबाग की बगल में निर्माणाधीन वीआइपी प्रोजेक्ट के प्रीमियम ब्लॉक स्थित फ्लैट संख्या 302 देखने गये थे. इसके बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी के निदेशक व अन्य ने उन्हें 501 नंबर फ्लैट खरीदने का आग्रह किया और इच्छानुसार उसमें परिवर्तन कर देने का भी आश्वासन दिया. फ्लैट की कीमत 85 लाख रुपये तय की गयी. इसके बाद उन्होंने स्टेट बैंक के चेक के माध्यम से पांच लाख रुपये डाउन पेमेंट किया और उसकी रसीद भी मिली. इसके बाद जुलाई, 2021 से लेकर जून, 2022 तक कंपनी को 70 लाख रुपये दे दिये. उसकी रसीद भी उनलोगों ने दी. लेकिन, अब तक उक्त फ्लैट को उन्हें नहीं सौंपा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version