कुख्यात अपराधी टकला गिरफ्तार, पटना पुलिस को मिली एक और कामयाबी

Patna News: पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अविनाश कुमार उर्फ टकला को गिरफ्तार कर लिया है. इस अपराधी के ऊपर लूट, चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट समेत 6 मामले दर्ज हैं.

By Abhinandan Pandey | January 24, 2025 3:16 PM
feature

Patna News: पटना पुलिस ने कुख्यात अपराधी अविनाश कुमार उर्फ टकला को गिरफ्तार कर लिया है. इस कुख्यात की गिरफ्तारी हवाई अड्डा थाना क्षेत्र से हुई है. अविनाश का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है. जिसमें लूट, चोरी, छिनतई, आर्म्स एक्ट समेत 6 मामले दर्ज हैं. वह पहले तीन बार जेल भी जा चुका है.

गिरफ्तारी के दौरान पुलिस पर किया हमला

मिली जानकारी के अनुसार, गिरफ्तारी के दौरान अविनाश ने पुलिस पर हमला करने का प्रयास किया. लेकिन जब वह विफल रहा. उसके बाद उसने ब्लेड से अपना गर्दन और हाथ काट लिया. पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद उसे LNJP अस्पताल ले जाकर इलाज कराया. लगभग 2-3 घंटे के हाइवोल्टेज ड्रामे के बाद, पुलिस ने उसे थाने ले जाकर औपचारिक प्रक्रिया पूरी की.

Also Read: गैंगस्टर सोनू सिंह गिरफ्तार, मोकामा गैंगवार में पटना पुलिस का बड़ा एक्शन

अंधेरे का फायदा उठाकर भागा था टकला

इससे पहले, 21 सितंबर 2024 को हवाई अड्डा थाने की पुलिस ने राजा बाजार पिलर नंबर 50 के पास शक के आधार पर दो लोगों को रोका था. इस दौरान अविनाश उर्फ टकला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला था. जबकि तहजीब आलम उर्फ सद्दाम को पुलिस ने पकड़ लिया था. उसके पास से एक पिस्टल और 4 जिंदा कारतूस, लोडेड मैगजीन बरामद हुए थे. पुलिस सितंबर से ही अविनाश को तलाश कर रही थी.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version