कुख्यात नक्सली भोला खिड़ी मोड़ इलाके से पकड़ा गया

पटना जिला के खिड़ी मोड़ थाने के कोडिहरा गांव में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी जलाने की घटना में शामिल कुख्यात नक्सली भोला चौधरी को एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.

By MAHESH KUMAR | July 2, 2025 12:52 AM
feature

संवाददाता, पटना /पालीगंज

पटना जिला के खिड़ी मोड़ थाने के कोडिहरा गांव में सड़क निर्माण के दौरान जेसीबी जलाने की घटना में शामिल कुख्यात नक्सली भोला चौधरी को एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से खिड़ी मोड़ के पियरपुरा का रहने वाला है और इसे घर से पुलिस ने पकड़ा. खिड़ी मोड़ थाने के कोडिहरा गांव में जेसीबी जलाने की यह घटना छह जनवरी 2019 को दर्ज की गयी थी. इस नक्सली के खिलाफ में पटना, अरवल व जहानाबाद जिला के विभिन्न थानों में हत्या, रंगदारी, आर्म्स एक्ट सहित 10 नक्सल कांड दर्ज हैं.

नवादा का वांछित नक्सली गिरफ्तार

नवादा जिले के वांछित नक्सली इंदल गिरी को पुलिस टीम ने पटना जिले के सिगोड़ी से गिरफ्तार कर लिया. वह मूल रूप से सिगोड़ी का रही रहने वाला है. वर्ष 2016 में इसने अपने सहयोगियों के साथ मिल कर नवादा के सिरदला थाना अन्तर्गत खरौंध रेलवे स्टेशन को जलाने में शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version