संवाददाता, पटना नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी (एनओयू) में मास्टर इन लाइब्रेरी साइंस (एमलिस) की पढ़ाई जल्द शुरू की जायेगी. यूजीसी के डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो (डीइबी) द्वारा इस कोर्स की मान्यता एक बार फिर से बहाल कर दी गयी है. इस कोर्स में एडमिशन के लिए जल्द ही एडमिशन प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. एनओयू में पहले ही 26 पीजी कोर्सों में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. एडमिशन 31 अगस्त तक चलेगा. एनओयू के कुलपति प्रो रवींद्र कुमार ने एमलिस की मान्यता मिलने पर खुशी जाहिर की. उन्होंने बताया कि मान्यता मिलने पर लाइब्रेरी साइंस में स्नातकोत्तर करने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए मार्ग प्रशस्त हो गया. एनओयू की ओर से लगातार पूर्व की तरह सभी कोर्सों की मान्यता दिलाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है. उम्मीद है यूजी कोर्सों की मान्यता भी जल्द मिल जायेगी. इसके लिए लगातार यूजीसी के पदाधिकारियों से वार्ता चल रही है. वहीं, कुलसचिव प्रो अभय कुमार सिंह ने भी लाइब्रेरी साइंस की समन्वयक डॉ निरूपमा और आफताब अहमद को बधाई दी. कुलसचिव ने बताया कि इस पाठ्यक्रम के संबंध में लगातार पूछताछ हो रही थी. अब जल्द ही नामांकन के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करायी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें