एनओयू का 17वां दीक्षांत समारोह 22 अप्रैल को

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का 17वां दीक्षांत समारोह 22 अप्रैल को दोपहर एक बजे से बापू सभागार में आयोजित होगा.

By AJAY KUMAR | March 11, 2025 7:13 PM
an image

-31 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन

नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) का 17वां दीक्षांत समारोह 22 अप्रैल को दोपहर एक बजे से बापू सभागार में आयोजित होगा. इस अवसर पर 2023 व 2024 की वार्षिक परीक्षा, पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा व स्नातक परीक्षाओं में पास छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए मंगलवार से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. स्टूडेंट्स को 31 मार्च तक वेबसाइट www.nou.ac.in पर दिये गये लिंक के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा. इसके लिए 1500 रुपये का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से करना अनिवार्य होगा.

ड्रेस कोड रहेगा अनिवार्य

समारोह में भाग लेने वाले छात्रों के लिए निर्धारित ड्रेस कोड अनिवार्य होगा. छात्रों को हल्के पीले (लेमन येलो) रंग का गाउन और स्नातक कैप पहननी होगी, जिसे विश्वविद्यालय से निर्धारित शुल्क अदा कर प्राप्त किया जा सकता है. जो छात्र दीक्षांत समारोह में भाग नहीं ले पायेंगे, वे 22 अप्रैल के बाद विश्वविद्यालय से 1500 रुपये की रसीद दिखाकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए छात्र नालंदा खुला विश्वविद्यालय की वेबसाइट या प्रशासनिक भवन बड़गांव नालंदा से संपर्क कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version