-हीमैटोलॉजी विभाग के तहत मरीजों का होगा बोन मैरो ट्रांसप्लांट, संस्थान प्रशासन तैयारी में जुटासंवाददाता, पटनाइंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आइजीआइएमएस) में थैलेसीमिया से पीड़ित आने वाले मरीजों के लिए राहत भरी खबर है. संस्थान में आने वाले दिनों में बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया जायेगा. इसके लिए संस्थान में अलग से वार्ड बनाया जायेगा. जिसका प्रस्ताव संस्थान विभाग की ओर से बना लिया गया है. यह इलाज हीमैटोलॉजी विभाग की ओर से किया जायेगा. इससे थैलेसीमिया मरीजों को राहत मिलने की उम्मीद है. आइजीआइएमएस के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ मनीष मंडल ने बताया कि आइजीआइएमएस में अभी किडनी और कॉर्निया ट्रांसप्लांट किया जा रहा है. इसी क्रम में अब संस्थान की ओर से बोन मैरो ट्रांसप्लांट और हार्ट ट्रांसप्लांट करने की योजना बनायी गयी है. अब यहां दूसरे व तीसरे चरण में इन सुविधाओं को शुरू कर दिया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें