इंटो: सारण विकास मंच की ओर से आयोजित समारोह में महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वह सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. संवाददाता,पटना राजद नेता व महागठबंधन समन्वय समिति के अध्यक्ष तेजस्वी यादव ने लोगों से अपील की है कि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में उनकी सरकार बनायें, यदि काम पसद नहीं आये तोपांच साल बाद बदल देने का अधिकार उनको होगा. सारण विकास मंच के बैनर तले बुधवार को पटना के विद्यापति भवन में आयोजित बाबू कुंअर सिंह विजयोत्सव समारोह को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने श्राेताओं से अचानक पूछ दिया कि हम चेहरे से क्या अभद्र जैसे लगते है? हमने आज तक किसी से अभद्रता नहीं की. हम अहिंसक हैं. सबको साथ लेकर चलना चाहते हैं. नया बिहार बनाना चाहते हैं. मेरे बारे में दिमाग में कुछ है तो उसे निकाल दीजिये. कहा कि एक बार सरकार बनाने का मौका दीजिये. अगर काम पसंद न हो तो पांच साल बाद बदल दीजियेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार बनाने का एक मौका दिया जाये. अगर कोई शिकायत है तो हम लोग दूर करेंगे. हमने किसी को परेशान नहीं किया. हम तोड़ने वाले लोग नहीं,जोड़ने वाले लोग हैं. हम केवल मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि कुछ लोग आप (राजपूत) लोगों और हमारे (राजद) संबंधों में जहर घोलना चाहते हैं. साफ किया कि 2020 के विधानसभा चुनाव में जहानाबाद में हमने घूसखोर बाबुओं को ”ठंडा” कर देने की बात कही थी. जबकि शब्दों में हेराफेरी करके भाजपा के लोगों ने इसे बाबू साहब लोगों से जोड़ दिया. जबकि वास्तविकता कुछ और ही थी. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम वीर कुंवर सिंह की पटना में वीर कुंवर सिंह की मूर्ति लगवायेंगे, जिसके घोड़े की ऊंचाई 80 फीट होगी. कहा हमें वीर कुंवर सिंह हम लोगों की प्रेरणा हैं. कार्यक्रम के दौरान प्रख्यात हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ कैप्टन विजय शंकर सिंह, पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता विंध्याचल सिंह और बीडी सिंह को तेगवा बहादुर सम्मान से सम्मानित किया गया सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने तेजस्वी को भेंट की चांदी तलवार इस दौरान कार्यक्रम की अध्यक्षता सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने की. शैलेंद्र प्रताप ने तेजस्वी यादव को चांदी की एक तलवार भेंट की. कहा कि आज के दिन बाबू कुंवर सिंह की प्रासंगिकता को समझना बेहद जरूरी है. वे जाति और धर्म से ऊपर उठकर शासन चलाने वाले योद्धा थे. स्वागत भाषण आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने किया. सिंह ने स्पष्ट रूप से कहा कि क्षत्रिय जहां होते हैं, सरकार उन्हीं की बनती है. इस बार क्षत्रिय तेजस्वी यादव के साथ हैं. कार्यक्रम के दौरान पोप फ्रांसिस के निधन और पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए दो मिनट का मौन रखा गया. कार्यक्रम में एमएलसी डॉ सुनील कुमार सिंह, एमएलसी अजय कुमार सिंह, विधायक शशि भूषण सिंह, पूर्व विधायक अजय प्रताप, शक्ति यादव,संजय सिंह आदि भी मौजूद रहे. –
संबंधित खबर
और खबरें