पटना. पीएचइडी मंत्री नीरज कुमार सिंह ने शुक्रवार को बैठक कर सभी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल चौपाल के आयोजन अब नियमित रूप से हर माह हर वार्ड में करें. मंत्री ने स्पष्ट किया कि प्रत्येक माह के प्रथम वृहस्पतिवार को राज्य के सभी वार्डों में जल चौपाल का आयोजन सुनिश्चित किया जायेगा, जिसमें पंप ऑपरेटर, अनुरक्षक, स्थानीय समुदाय की भागीदारी के साथ पेयजल की स्थिति की समीक्षा होगी. उन्होंने कहा चौपाल के माध्यम से वार्ड में कुल कितने परिवार हैं, कितने योजना से जुड़े हैं.
संबंधित खबर
और खबरें