सीबीएसइ ने छात्रों को राहत संवाददाता, पटना: सीबीएसइ ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए परीक्षा परिणाम के बाद उत्तर पुस्तिका देखने और पुनर्मूल्यांकन का अवसर देने की घोषणा की है. इस साल 10वीं और 12वीं के छात्र पहले मूल्यांकन की गयी उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, फिर सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन का विकल्प चुन सकेंगे. पहली बार प्रक्रिया में बदलाव किया गया है. पहले मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देख सकेंगे, फिर सत्यापन व पुनर्मूल्यांकन के लिए करेंगे आवेदन. पिछले साल तक पहले सत्यापन व पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करते थे. जब जरूरत होती थी, तो स्कैन कॉपी की मांग करते थे. जो स्टूडेंट्स उत्तरपुस्तिका की स्कैन कॉपी के लिए आवेदन करेंगे वह ही वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स के लिए आवेदन करने योग्य होंगे. छात्र उत्तर पुस्तिका की जांच और टोटलिंग का सत्यापन करवा सकेंगे. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि पुनर्मूल्यांकन के बाद अंक घट भी सकते हैं, इसलिए छात्र सोच-समझकर आवेदन करें. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से की जायेगी और निर्धारित समयसीमा के बाद कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा. 21 से 27 मई तक करें आवेदन, 700 रुपये का भुगतान करना होगा 12वीं के छात्र 21 से 27 मई रात 11:59 बजे तक उत्तर पुस्तिका की फोटोकॉपी के लिए आवेदन कर सकेंगे. इसके लिए प्रति विषय स्कैन कॉपी प्राप्त करने के लिए 700 रुपये का भुगतान करना होगा. उसके बाद जो स्टूडेंट्स अपने रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं वह अंकों के सत्यापन व पुनर्मूल्यांकन करवा सकते हैं. इसके लिए उन्हें 28 मई से तीन जून 11:59 बजे तक आवेदन करना होगा. उत्तरपुस्तिका का सत्यापन कराने के लिए उन्हे प्रति पुस्तिका 500 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये का भुगतान करना होगा. 10वीं के लिए प्रति विषय 500 रुपये देने होंगे: वहीं, 10वीं के छात्रों को यह मौका 27 मई से मिलेगा. 27 मई से दो जून रात 11:59 बजे तक उत्तरपुस्तिका की स्कैन कॉपी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें 500 रुपये प्रति विषय का भुगतान करना होगा. वहीं, अंकों के सत्यापन के लिए आवेदन तीन जून से सात जून तक किया जा सकता है. उत्तरपुस्तिका के सत्यापन के लिए उन्हें प्रति विषय 500 रुपये व पुनर्मूल्यांकन के लिए प्रति प्रश्न 100 रुपये देना होगा. आवेदन ऑनलाइन करना होगा.
संबंधित खबर
और खबरें