नगर निगम: स्वच्छता सर्वेक्षण में अब फाइव स्टाॅर रेटिंग के लिए कवायद

पटना जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में थ्री स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अब फाइव स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है.

By DURGESH KUMAR | July 27, 2025 12:54 AM
an image

— शहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए सर्वे करेंगे सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर – नो प्लास्टिक फैंटास्टिक थीम पर पॉलिथीन मुक्त पटना बनाने के लिए 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलेगा अभियान संवाददाता, पटना पटना जिले को स्वच्छता सर्वेक्षण में थ्री स्टार रेटिंग मिल चुकी है. अब फाइव स्टार रेटिंग के लिए नगर निगम ने कवायद शुरू कर दी है. इसके लिए उन वेंडिंग जोन व मुहल्लों पर नजर रखी जा रही है, जहां से सबसे अधिक प्लास्टिक वेस्ट मिल रहे हैं. वैसे इलाकों पर नजर रखने की जिम्मेदारी सेनेटरी इंस्पेक्टर व सुपरवाइजर को दी गयी है. वार्ड में कौन-कौन वेंडर प्लास्टिक का इस्तेमाल कर रहे हैं. साथ ही, किस घर से प्लास्टिक में कूड़ा डालकर दिया जा रहा है. इसके लिए सर्वे किया जायेगा. ताकि, इससे किन्हें जागरूक करना है यह जानकारी रहेगी. वहीं, नगर आयुक्त ने सभी सेनेटरी इंस्पेक्टर को वेंडिंग जोन व सब्जी मार्केट का लिस्ट तैयार करने का निर्देश दिया. इस कड़ी में शहर को स्थायी रूप से स्वच्छ बनाये रखने व अगले साल 5 स्टार मिले रेटिंग मिले इसके लिए अभियान शुरू करने जा रहे हैं. जिसका थीम नो प्लास्टिक फैंटास्टिक है. यह बातें शनिवार को नगर निगम के आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने प्रेस वार्ता में कही. उन्होंने बताया कि शहर को साफ करने के लिए विशेष जागरुकता अभियान की आवश्यकता है. बचपन में हमलोग झोला लेकर सब्जी लेने जाते थे. अब उसका जगह प्लास्टिक ले लिया है. इसमें बदलाव लाने की जरूरत होगी. अभियान में यूथ व महिलाओं को ऑन बोर्ड करेंगे. नमामि गंगे का ब्रांड एंबेसडर बने शुभम नगर आयुक्त ने बताया कि लोगों को जागरूक करने के लिए शुभम को नमामि गंगे का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया. इनकी टीम में सभी पढ़ने-लिखने वाले लोग हैं. कदमकुआं के वेंडिंग जोन को प्लास्टिक फ्री करने की कोशिश है. 15 अगस्त से 2 अक्टूबर तक अभियान चलाया जायेगा. अभियान के लिए तीन विंग का होगा गठन प्लास्टिक मुक्त करने के लिए तीन पक्ष पर काम करेंगे. इसमें एक जो सप्लाई करते हैं, दूसरा जो प्रयोग करते हैं व तीसरा जो व्यवहार परिवर्तन का पक्ष है. तीनों पक्ष पर काम करेंगे. इसमें यूथ को जोड़ने की कोशिश करेंगे. अभियान के लिए तीन विंग का गठन किया जायेगा. इसमें एक जागरूकता, इनफॉर्मेशन व एनफॉर्शमेंट के लिए काम करेगी. अभियान की शुरुआत रीवर से होगी और फिर पूरे शहर में चलाया जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version