संवाददाता, पटना : बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीइसीइबी) ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगिता प्रवेश परीक्षा (आइटीआइ कैट) – 2025 की तिथि में बदलाव किया गया है. 11 मई को आयोजित होने वाली यह परीक्षा अब 17 मई को होगी. बीसीइसीइबी के विशेष कार्य पदाधिकारी अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि आइटीआइ में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि पहले सात अप्रैल थी, जिसे बढ़ा कर 17 अप्रैल कर दिया गया है. इच्छुक अभ्यर्थी अब 17 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. यह परीक्षा बिहार के सभी सरकारी आइटीआइ में विभिन्न पाठ्यक्रमों में नामांकन के लिए आयोजित की जायेगी. आवेदन और अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी bceceboard.bihar.gov.in वेबसाइट पर जा सकते हैं. अनिल कुमार सिन्हा ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है. स्टूडेंट्स अंतिम तिथि का इंतजार न करें, ताकि किसी कारणों से अवरोध होने पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने से वे चूक न जाएं.
संबंधित खबर
और खबरें