एनसीटीइ के लिए अब 31 मार्च तक आवेदन का मौका

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीटीइ) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है

By ANURAG PRADHAN | March 16, 2025 6:56 PM
feature

संवाददाता, पटना नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (एनसीटीइ) 2025 के लिए पंजीकरण की समय सीमा 31 मार्च तक बढ़ा दी है. इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे वेबसाइट exams.nta.ac.in. के माध्यम से 31 मार्च तक या उससे पहले आवेदन पत्र भर सकते हैं. सीबीएसइ और अन्य बोर्ड परीक्षाओं के कारण छात्रों, संस्थानों और अन्य हितधारकों से प्राप्त कई अनुरोधों पर विचार करते हुए, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीइ) ने ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की सिफारिश की है. एजेंसी शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए केंद्रीय और राज्य संस्थानों में चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आइटीइपी) में प्रवेश के लिए 29 अप्रैल को एनसीइटी 2025 परीक्षा आयोजित करेगी. एनटीए एनसीइटी 2025 का आयोजन अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित कई भाषाओं में करेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version