अब मतदाता सीधे जुड़ सकेंगे बीएलओ से

बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची 2025 के तहत गुरुवार को सीइओ, आयुक्त और डीएम की आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने बताया कि आयोग ने इसीआइनेट नाम का एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया गया है.

By RAKESH RANJAN | June 27, 2025 1:21 AM
feature

संवाददाता,पटना बिहार में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण मतदाता सूची 2025 के तहत गुरुवार को सीइओ, आयुक्त और डीएम की आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने बताया कि आयोग ने इसीआइनेट नाम का एक नया मोबाइल एप लॉन्च किया गया है. यह एप मतदाताओं के लिए कई तरह की सुविधाएं लेकर आया है. उन्होंने बताया कि इस एप की खास बात यह है कि इसमें बुक ए कॉल विद बीएलओ (अपने बूथ स्तर अधिकारी से कॉल बुक करें) नाम का फीचर जोड़ा गया है. इसके जरिए कोई भी मतदाता अपने बीएलओ से सीधे संपर्क कर सकता है और अपने नाम जोड़ने, सुधार करने या किसी भी शिकायत को लेकर बातचीत कर सकता है. आयोग ने सभी अधिकारियों को इस एप को प्रचारित करने और लोगों को डाउनलोड कराने के निर्देश दिया. बैठक में यह भी बताया गया कि पुनरीक्षण कार्य को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वयंसेवकों की मदद ले सकते हैं. ये स्वयंसेवक घर-घर जाकर गणना फॉर्म को वितरित करने और वापस लेने के काम में बीएलओ की मदद करेंगे. इसके अलावा यह भी स्पष्ट किया गया कि मतदाता फॉर्म के साथ जो दस्तावेज देने होते हैं उनकी सूची के अलावा यदि मतदाता कोई अन्य वैध पहचान पत्र देता है, तो उसे भी स्वीकार किया जा सकता है. इस बारे में अंतिम फैसला निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी (इआरओ) द्वारा लिया जायेगा. भारत निर्वाचन आयोग का उद्देश्य है कि हर पात्र नागरिक को मतदाता सूची में शामिल किया जाये और यह प्रक्रिया सहज, पारदर्शी और सुविधाजनक तरीके से पूरी हो. बैठक के दौरान उपनिर्वाचन आयुक्त संजय कुमार ने पावर पॉइंट प्रस्तुति के माध्यम से इस प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि बिहार वह पहला राज्य है जहां विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 की शुरुआत की गयी है. गहन पुनरीक्षण के तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु वाले भारतीय नागरिकों का नाम मतदाता सूची में दर्ज करने की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. बूथ लेवल अधिकारी घर-घर जाकर गणना फॉर्म वितरित करेंगे तथा उसकी पावती भी देंगे. इच्छुक नागरिक voters.eci.gov.in पर ऑनलाइन भी यह फॉर्म भर सकते हैं. आयोग की टीम ने बूथ के पुनर्गठन के साथ सामाजिक रूप से वंचित समूहों को प्राथमिकता देते हुए जागरूकता अभियान चलाये. हर बूथ पर औसतन 1200 मतदाता होंगे. यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मतदाताओं को मतदान के लिए दो किलोमीटर से अधिक की दूरी तय न करनी पड़े. बैठक में आयोग की ओर से उपनिर्वाचन आयुक्त भानु प्रकाश येतुरू, संजय कुमार, सलाहकार एनएन बुटोलिया, सचिव पवन दिवान, निदेशक श्रीमती विद्यारानी कोंथोउजम, मनोज सी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version