संवाददाता, पटनाराज्य भर में हर घर नल का जल योजना की क्रियाशीलता , सेवा की गुणवत्ता एवं लाभार्थियों का योजना के प्रति संतुष्टि के स्तर का आकलन करने के लिए अप्रैल में डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, बिहार द्वारा अध्ययन कराया गया. यह अध्ययन मुजफ्फरपुर एवं गया के 55 वार्डों में 1124 से अधिक परिवारों के साक्षात्कार एवं पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किया गया. जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की पहुंच और प्रभाव में सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 94 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास नल का कनेक्शन है, जबकि 93.80 प्रतिशत परिवारों को प्रतिदिन 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या उससे अधिक की जलापूर्ति प्राप्त हो रही है. 92.73 प्रतिशत परिवारों को प्रतिदिन कम-से-कम छह घंटे जलापूर्ति हो रही है.95.12 प्रतिशत परिवारों ने बताया कि उन्हें पिछले एक माह में 25 से 30 दिनों तक नियमित जलापूर्ति हुई.
संबंधित खबर
और खबरें