अब समय से और तेजी से गांवों में पहुंच रहा पानी

अब समय से और तेजी से गांवों में पहुंच रहा पानी

By Mithilesh kumar | May 10, 2025 6:46 PM
feature

संवाददाता, पटनाराज्य भर में हर घर नल का जल योजना की क्रियाशीलता , सेवा की गुणवत्ता एवं लाभार्थियों का योजना के प्रति संतुष्टि के स्तर का आकलन करने के लिए अप्रैल में डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, बिहार द्वारा अध्ययन कराया गया. यह अध्ययन मुजफ्फरपुर एवं गया के 55 वार्डों में 1124 से अधिक परिवारों के साक्षात्कार एवं पंप ऑपरेटरों से प्राप्त सूचनाओं के आधार पर किया गया. जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि ग्रामीण क्षेत्रों में योजना की पहुंच और प्रभाव में सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबिक 94 प्रतिशत से अधिक परिवारों के पास नल का कनेक्शन है, जबकि 93.80 प्रतिशत परिवारों को प्रतिदिन 70 लीटर प्रति व्यक्ति प्रति दिन या उससे अधिक की जलापूर्ति प्राप्त हो रही है. 92.73 प्रतिशत परिवारों को प्रतिदिन कम-से-कम छह घंटे जलापूर्ति हो रही है.95.12 प्रतिशत परिवारों ने बताया कि उन्हें पिछले एक माह में 25 से 30 दिनों तक नियमित जलापूर्ति हुई.

99.53 प्रतिशत परिवारों ने स्पष्ट एवं पारदर्शी पानी मिल रहा है

2024 की तुलना में हुआ है काफी सुधार

विभाग के मुताबिक एक अध्ययन जनवरी 2024 में भी कराया गया था. पिछले अध्ययन की तुलना इस बार से करें, तो हर पहलू में सुधार देखने को मिला है. उस वक्त मात्र 79 प्रतिशत परिवारों के पास ही नल कनेक्शन पाया गया था, जबकि आज यह आंकड़ा 94 प्रतिशत से अधिक तक पहुंच गया है. उसी अध्ययन में सिर्फ 45.88 प्रतिशत परिवारों को प्रतिदिन छह घंटे या उससे अधिक समय की जलापूर्ति प्राप्त होने की बात सामने आई थी, जो अब बढ़कर 92.73 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version