अब 15 दिनों में मिलेगा वोटर आइडी

भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र (इपिक) के वितरण में तेजी लाने के लिए एक नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू कर दी है.

By RAKESH RANJAN | June 19, 2025 1:40 AM
feature

इपिक वितरण को लेकर एसओपी जारी नयी एसओपी में हर कदम की होगी रियल टाइम ट्रैकिंग संवाददाता,पटना भारत निर्वाचन आयोग ने मतदाता पहचान पत्र (इपिक) के वितरण में तेजी लाने के लिए एक नयी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) लागू कर दी है. नयी व्यवस्था के तहत अब मतदाता सूची में नाम जुड़ने या संशोधन के महज 15 दिनों के भीतर पहचान पत्र घर पहुंच जायेगा. मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और निर्वाचन आयुक्त डाॅ सुखबीर सिंह संधू व डाॅ विवेक जोशी के नेतृत्व में उठाया गया यह कदम मतदाताओं को तेज, पारदर्शी और प्रभावी सेवाएं देने की दिशा में एक बड़ी पहल है.चुनाव आयोग ने इसके लिए इसीआइनेट प्लेटफॉर्म पर एक नया आइटी मॉड्यूल तैयार किया है, जो पहचान पत्र की छपाई से लेकर उसके डाक विभाग के जरिए वितरण तक की हर प्रक्रिया को रियल टाइम में ट्रैक करेगा. मतदाताओं को हर चरण की स्थिति की जानकारी एसएमएस के माध्यम से दी जायेगी. इतना ही नहीं आयोग ने डाक विभाग के एप्लीकेशन प्रोग्राम इंटरफेस (एपीआइ) को भी इसीआइनेट से जोड़ दिया है, जिससे इपिक वितरण की प्रक्रिया और भी सहज व बाधारहित हो जायेगी. नयी प्रणाली न सिर्फ समय की बचत करेगी, बल्कि डेटा सुरक्षा और सेवा की गुणवत्ता को भी सुनिश्चित करेगी. आयोग पिछले कुछ महीनों से मतदाताओं की सुविधा के लिए कई अहम कदम उठा रहा है. नयी एसओपी भी उसी कड़ी का हिस्सा है, जिसका मकसद मतदाता अनुभव को और बेहतर बनाना है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version