Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के 2 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान भारी बारिश बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी है.
By Paritosh Shahi | May 16, 2025 5:30 PM
Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के दौरान बिहार के जमुई और गोपालगंज जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों सावधान रहने को कहा है. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी पक्के मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें.
बिहार में 17 मई को कैसा रहेगा मौसम
पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 17 मई को बिहार के पटना, गया, और भागलपुर में भीषण गर्मी का दौर जारी रहेगा. इन क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. दिन के समय तेज धूप और गर्म हवाएं चल सकती हैं, जिससे लू का खतरा बना रहेगा.
वहीं, सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, और पूर्णिया में, भारतीय मौसम विभाग ने आंधी और बारिश की संभावना जताई है. इन क्षेत्रों में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं, साथ ही गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इससे तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है, जिससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है.
यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.