Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: बिहार को लेकर जारी किये तात्कालिक पूर्वानुमान में पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के दो जिलों के लोगों को सतर्कता बरतने की सलाह दी है. इन जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और तेज हवा चलने की संभावना है.

By Paritosh Shahi | June 27, 2025 4:01 PM
an image

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के रोहतास, शेखपुरा जिले में अगले दो से तीन घंटे में भारी बारिश, मेघ गर्जन और वज्रपात को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस मौसम में दोनों जिला के लोगों को सर्तक रहने को कहा गया है.

आज बिहार के इन जिलों में ठनका को लेकर अलर्ट

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने आज यानी शुक्रवार को राजधानी पटना, भागलपुर, गया, जहानाबाद, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, नवादा, जमुई, पश्चिम चंपारण और गोपालगंज जिलों में बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई है. ठनका गिरने को लेकर बिहार के इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मधेपुरा जिला के लोगों को सावधान रहने की जरुरत है क्योंकि इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना ज्यादा है.

इसे भी पढ़ें: 1339 करोड़ की लागत से जल्द शुरू होगा ‘गया इंडस्ट्रियल कॉरिडोर’ का निर्माण, 1 लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार

कल कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

मौसम विभाग के मुताबिक 28 जून को बिहार के अधिकतर हिस्सों में बादल छाए रहेंगे और कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. राजधानी पटना समेत दक्षिण बिहार के इलाकों में तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की जा सकती है. उमस का असर बना रहेगा और अधिकतम तापमान करीब 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना जताई है.

पूर्णिया, किशनगंज, अररिया, मधुबनी और सीतामढ़ी में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. इसके कारण निचले इलाकों में जलभराव और सड़कों पर फिसलन जैसी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. राज्य सरकार और स्थानीय प्रशासन ने आपदा प्रबंधन टीमों को अलर्ट मोड में रखा गया है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार के शिक्षकों को मिली बड़ी राहत, अब खुद कर सकेंगे ट्रांसफर और स्कूल का चयन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version