बिहार के इन 8 जिलों में अगले तीन घंटे होगी भारी बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट

Nowcast Bihar: बिहार के 8 जिलों में अगले तीन घंटे के भीतर तेज बारिश और वज्रपात की आशंका जताई गई है. IMD पटना ने पटना समेत 8 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह दी गई है.

By Anshuman Parashar | July 3, 2025 3:02 PM
an image

Nowcast Bihar: बिहार में मानसून ने दोबारा रफ्तार पकड़ ली है. राजधानी पटना सहित प्रदेश के अधिकांश जिलों में बीते दो दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है. इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे गर्मी से हल्की राहत मिली है. लेकिन अब मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए नई चेतावनी जारी की है.

इन जिलों में वज्रपात और तेज बारिश की आशंका

IMD पटना की ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर, पटना, भोजपुर, अरवल, जहानाबाद, मुंगेर और मधुबनी जिलों के कुछ हिस्सों में अगले एक से तीन घंटे के भीतर तेज बारिश और वज्रपात हो सकता है. इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. लोगों को खुले में काम न करने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी गई है.

कोसी-सीमांचल और मिथिला क्षेत्र भी खतरे में

मौसम विभाग ने बताया कि कोसी, सीमांचल और मिथिला क्षेत्र के कुछ हिस्सों में भी ठनका गिरने की आशंका बनी हुई है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है, जिससे कृषि, बिजली और यातायात पर असर पड़ सकता है.

अगले चार दिन तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

IMD का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को कटिहार, कैमूर और रोहतास जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं शनिवार को गया, नवादा, शेखपुरा, रोहतास और कैमूर जिलों में भी मूसलधार बारिश के संकेत हैं. मौसम विभाग ने राज्य के सभी जिलों में वज्रपात और मेघगर्जन को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी जिलों में स्थिति पर नजर रखने के निर्देश दिए हैं. किसानों, बच्चों, बुजुर्गों और खुले में काम करने वालों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है. बिजली गिरने से बचाव के उपायों को अपनाने की भी सलाह दी गई है.

Also Readशादी के 45 दिन बाद फूफा के प्यार में पागल हुई पत्नी, प्यार का चोला पहनकर पति की करवा दी हत्या 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version