Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार के गया जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 50-60 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की संभावना है.
बिहार में कल कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने बताया कि 16 जून को बिहार में मौसम में हल्का बदलाव देखने को मिल सकता है. दक्षिण-पश्चिम मानसून धीरे-धीरे राज्य में सक्रिय होता जा रहा है, जिससे कई जिलों में बादल छाए रहने की संभावना है. दिन की शुरुआत हल्की धूप के साथ हो सकती है, लेकिन दोपहर के बाद मौसम में नमी बढ़ेगी और कुछ जगहों पर आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं. तापमान सामान्य से थोड़ा नीचे रह सकता है. अधिकतम तापमान 34-36 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 25-27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इन जिलों में बारिश की चेतावनी
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तर-पश्चिम और पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पटना, भागलपुर, मधेपुरा, पूर्णिया, और सीतामढ़ी जैसे इलाकों में गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है. इस दौरान तेज हवा चलने और बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की गई है. किसानों को सलाह दी गई है कि वे मौसम को ध्यान में रखते हुए बाहर निकलें.
इसे भी पढ़ें: बिहार में मानसून की एंट्री पर पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दिया बड़ा अपडेट, 40 पार पारा से मिलेगी राहत
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान