Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे के दौरान होगी बारिश! IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए बिहार के 2 जिलों में मेघगर्जन, वज्रपात, तेज हवा चलने के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. आइएमडी ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

By Paritosh Shahi | April 21, 2025 9:49 PM
an image

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 3 घंटे के लिए बिहार के सुपौल, अररिया जिले के कुछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन तथा वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने ऐसे मौसम को देखते हुए लोगों को कहा है कि वे सतर्क और सावधान रहें. यदि खुले में हो तो जल्द से जल्द किसी मजबूत बिल्डिंग में छुप जाएं. ऊँचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. किसान अपने खेतों में न जाए और मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.

मंगलवार को कैसा रहेगा मौसम

बिहार में गर्मी ने दस्तक दे दी है. आइएमडी पटना के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 72 घंटे के दौरान उच्चतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस तक बढ़ सकता है. इससे राज्य के उत्तर-पश्चिम, उत्तर-मध्य और दक्षिण बिहार के जिलो में ऊष्ण दिवस (हॉट डे) की स्थिति बन सकती है. आइएमडी पटना ने इसको लेकर सोमवार को यलो अलर्ट जारी किया है. अगले तीन दिन प्रदेश में कहीं भी बारिश के आसार नहीं हैं.

आइएमडी पटना के आधिकारिक पूर्वानुमान के अनुसार 23 अप्रैल को पश्चिम और मध्य बिहार में हॉट डे व आद्र दिवस (ऊमस भरे दिन) की स्थिति बनने की संभावना है. 24 अप्रैल को पश्चिम-मघ्य बिहार के जिलों में रात में गर्मी बढ़ सकती है. इस दौरान रात ऊष्ण घोषित हो सकती है. इसी दिन लगभग पूरे राज्य में हॉट डे की संभावना रहेगी. 25 अप्रैल को दक्षिण-मध्य और पश्चिमी बिहार में लू चलने की आशंका है. लू की स्थिति 26 अप्रैल को भी संभावित है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के युवाओं के लिए गुड न्यूज, जल्द भरे जायेंगे 49591 खाली पद, मुख्य सचिव ने जारी किया आदेश

डेहरी रहा सबसे गर्म, पारा गया 42 के पार

सोमवार राज्य में कई जगहों पर उच्चतम तापमान 40 डिग्री पार कर गया. राज्य में सर्वाधिक उच्चतम तापमान रोहतास जिले में दर्ज किया गया है. यहां डेहरी में 42.4 और बिक्रमगंज में 40.8 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया है. इसके अलावा गया में 41.8, गाेपालगंज में 40.2, बक्सर में 40.9,भोजपुर में 40 और औरंगाबाद में 41.4 डिग्री सेल्सियस उच्चतम तापमान दर्ज किया गया है.

सोमवार के पारे में औसतन तीन से चार डिग्री सेल्सियस का इजाफा दर्ज हुआ है. इसी तरह पिछले 24 घंटे में न्यूनतम तापमान में एक से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. आइएमडी पटना के मुताबिक 24 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय होने जा रहा है. हालांकि, उसके प्रभाव को लेकर अभी पूर्वानुमान जारी नहीं किया गया है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version