Nowcast Bihar: बिहार के इन 2 जिलों में अगले 3 घंटे होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने तात्कालिक चेतवानी जारी करते हुए बिहार के 2 जिलों में अगले 3 घंटे आंधी-तूफान, वज्रपात के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. इन जिलों में लोगों को सतर्क रहने को कहा गया है.

By Paritosh Shahi | May 12, 2025 2:39 PM
an image

Nowcast Bihar: पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के औरंगाबाद, नालंदा जिले के कुछ भागों में अगले दो से तीन घंटे में मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन, वज्रपात, हवा (हवा की गति 40-50 कि. मी. प्रति घंटे तक) के साथ वर्षा होने की प्रबल संभावना जताई है.

एहतियात बरतने की दी सलाह

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने इस मौसम को देखते हुए लोगों से आग्रह किया है कि वे सतर्क और सावधान रहें. खुले में हो तो बिना देर किये किसी पक्के और मजूबत मकान में छिप जाएं. ऊंचे पेड़ और बिजली के खंभों से दूर रहें. यहां बिजली गिरने का खतरा ज्यादा रहता है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

13 मई को कैसा रहेगा मौसम

पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बिहार में 13 मई को मौसम का काफी गर्म रहेगा. पूरे राज्य में दिन के तापमान में भारी वृद्धि होने की संभावना है और कई जिलों में लू जैसे हालात बन सकते हैं. तापमान 42 से 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है. मौसम विभाग ने खास तौर पर दोपहर के समय घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

इसके अलावा, उत्तरी और पूर्वी बिहार के कुछ जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी प्रति घंटा रह सकती है. मौसम विभाग ने लोगों को बिजली गिरने और तेज हवा के चलते सतर्क रहने को कहा है और खुले स्थानों से बचने की हिदायत दी है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Bhumi: अब घर बैठे ठीक करें जमीन का रिकॉर्ड, छूटी जमाबंदी भी होगी ऑनलाइन दर्ज, गलतियां सुधारने का आसान तरीका

इसे भी पढ़ें: पटना के नौबतपुर में बनेगा नया इंडस्ट्रियल पार्क, 100000 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version