जिले के 24 स्कूलों में तैयार होगा पोषण वाटिका, मिलेंगे पांच हजार रुपये

जिले के 24 सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार किया जायेगा. इसके लिए बजट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है.

By DURGESH KUMAR | June 8, 2025 8:49 PM
an image

संवाददाता, पटना: जिले के 24 सरकारी स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार किया जायेगा. इसके लिए बजट का प्रारूप तैयार कर लिया गया है. इसके लिए 20/47 और 20/30 वर्ग फीट का क्षेत्रफल तैयार किया गया है. जिले के 24 प्रखंड में एक-एक स्कूलों में पोषण वाटिका का निर्माण करने के लिए स्कूल चिन्हित कर लिया गया है. इसके लिए प्रत्येक स्कूल के लिए पांच-पांच हजार रुपये के हिसाब से एक लाख, 20 हजार रुपये खर्च किये जायेंगे. जिला शिक्षा कार्यालय के उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस बार यह योजना सफल रही तो अन्य स्कूलों में भी इसकी शुरुआत की जायेगी. प्रत्येक स्कूल के लिए पांच-पांच हजार रुपये का बजट है. इस राशि से कटीला तार या टाट से घेरने के लिए एक हजार, पौधा पर एक हजार, कुदाल-खुरपी आदि पर दो हजार व अन्य आवश्यक उपकरण पर एक हजार रुपये खर्च करने का बजट तैयार किया गया है. इससे पहले भी स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार करने की योजना बनायी गयी थी, लेकिन बजट नहीं होने के कारण यह योजना विफल हो गयी. इसके लिए पिछले वर्षों में यह योजना बनी और अधिकारी के बदलते ही पोषण वाटिका का मामला ठंडे बस्ते में चला गया. लेकिन इस बार पोषण वाटिका को नये रूप यानी मॉडल के रूप में विकसित किया जायेगा. —- इन 24 स्कूलों में बनेगा माडल पोषण वाटिका प्रखंड: स्कूल अथमलगोला- मध्य विद्यालय बाढ़- प्राथमिक विद्यालय नदवां बख्तियारपुर- उत्क्रमित मध्य विद्यालय बेलछी- मध्य विद्यालय बिहटा- मध्य विद्यालय सदिसोपुर विक्रम- मध्य विद्यालय दानापुर- उत्क्रमित मध्य विद्यालय दनियावां- उत्क्रमित मध्य विद्यालय धनरुआ- मध्य विद्यालय साई दुल्हिन बाजार- उत्क्रमित मध्य विद्यालय फतुहां- मध्य विद्यालय सोनारु घोषवरी- मध्य विद्यालय सम्या खुशरुपुर- मध्य विद्यालय नेटार मनेर- मध्य विद्यालय जीवा राखन टोला मसौढ़ी- मध्य विद्यालय पोआवां मोकामा- मध्य विद्यालय धौरानी टोला नौबतपुर- मध्य विद्यालय अमरपुरा पालीगंज- मध्य विद्यालय खपुरा पंडारक- मध्य विद्यालय बिहारी विगहा पटना सदर- श्री चंद्र मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय फुलवारीशरीफ- मध्य विद्यालय इशोपुर पुनपुन- प्राथमिक विद्यालय तुलसीचक संपतचक- मध्य विद्यालय

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version