संवाददाता,पटनाजमीन को लेकर आपसी विवाद होने पर अमीन से उसकी मापी कराने में सीओ दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं. जमीन मापी कराने के लिए लोग सीओ कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ रहा है. इसके लिए फीस जमा करने के बावजूद तारीख निर्धारित होने पर मापी की प्रक्रिया नहीं होती है. अमीन के नहीं पहुंचने से मामला फंस जाता है. जिले में फुलवारीशरीफ, संपतचक, पुनपुन, दानापुर, मनेर, मसौढ़ी, धनरूआ, नौबतपुर अंचल में मापी के लिए अधिक आवेदन जमा हैं. नतीजा जमीन की मापी नहीं होने से आपसी विवाद बरकरार रहता है. जिले में जमीन मापी के लिए जमा आवेदन 9544 में 4433 में तारीख निर्धारित की गयी. इसके बावजूद मापी की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. अमीन के समय से नहीं पहुंचने, अमीन का दूसरे कार्यों में व्यस्तता आदि को लेकर अगली तारीख मिलने से लोग परेशान रहते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें