संवाददाता, पटना : खुले नालों व मैनहोल की जांच पदाधिकारी प्रतिदिन करें. यह निर्देश नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर ने अदालतगंज तालाब परिसर में बुधवार को आयोजित पटना नगर निगम कर्मियों की विस्तृत समीक्षा बैठक में दिया. स्वच्छ सर्वेक्षण की आने वाली टीम व माॅनसून पूर्व नालों की स्थिति को लेकर नगर आयुक्त ने कई अन्य दिशा-निर्देश भी दिये गये. वहां उन्हें गार्बेज फ्री सिटी व वाटर प्लस सिटी टीम के आने के पूर्व सभी मापदंडों का पालन उचित तरीके से हो, इसके लिए प्रशिक्षित भी किया गया. नगर आयुक्त ने वार्ड बार सफाई की समीक्षा की गयी. मैनहोल कैचपिट की कम सफाई वाले वार्डों को विशेष सफाई करने का निर्देश दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें