Photos: बिहार दिवस पर अचानक पटना की सड़कों पर निकले सीएम नीतीश, अधिकारियों को दिया ये खास निर्देश

Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को राज्य में चल रहे प्रमुख विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया. उन्होंने वीरचंद पटेल पथ पर विधायकों के लिए बन रहे फ्लैट, सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड और बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का जायजा लिया.

By Abhinandan Pandey | March 22, 2025 1:26 PM
an image

Bihar Diwas 2025: बिहार दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तेजी से काम पूरा करने के निर्देश दिए. सुबह सबसे पहले वे वीरचंद पटेल पथ पहुंचे, जहां विधायकों के लिए बन रहे फ्लैटों का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता और सुविधाओं की उपलब्धता पर जोर दिया. मुख्यमंत्री के साथ भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, मुख्य सचिव कुमार रवि समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.

सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड का निरीक्षण

इसके बाद सीएम महुली पहुंचे, जहां उन्होंने सिपारा-महुली एलिवेटेड रोड के निर्माण कार्यों का जायजा लिया. उन्होंने अधिकारियों से तेजी से काम पूरा करने और सड़क को जल्द चालू करने के निर्देश दिए. इस रोड से पटना के दक्षिणी इलाकों के लाखों लोगों को फायदा होगा और सिपारा से महुली की यात्रा महज 5 से 7 मिनट में पूरी हो सकेगी.

ड्रीम प्रोजेक्ट बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का भी लिया जायजा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन का भी निरीक्षण किया. जिसे वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक मानते हैं. इस फोरलेन के निर्माण से यात्रा में लगने वाला समय काफी कम हो जाएगा और लोगों को बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी. सरकार की कोशिश है कि अगले कुछ महीनों में इसे जनता के लिए खोल दिया जाए. इस फोरलेन के बनने के बाद नवादा से पटना का सफर महज दो घंटे में तय कर सकेंगे.

Also Read: बिहार में बड़े ऑनलाइन परीक्षा घोटाले का भंडाफोड़! दो माफिया गिरफ्तार, रेलवे एग्जाम में 2 करोड़ की उगाही का था टारगे

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version