Patna JP Setu: पटना के जेपी सेतु पर धूं-धूं कर जली गाड़ियां, कार और पिकअप की टक्कर में लगी भीषण आग

Patna JP Setu: पटना के जेपी सेतु पर गुरुवार क एक कार और पिकअप वैन की टक्कर के बाद दोनों वाहनों में अचानक आग लग गई. इस हादसे के कारण पुल पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति भी उत्पन्न हो गई.

By Paritosh Shahi | June 5, 2025 5:54 PM
feature

Patna JP Setu: पटना के जेपी सेतु पर गुरुवार को एक कार और पिकअप वैन की टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिससे दोनों वाहन जलकर राख हो गए. टक्कर के तुरंत बाद आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में दोनों गाड़ियां धू-धू कर जलने लगीं. गनीमत रही कि कार चालक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचा ली.

तुरंत पाया गया काबू

हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक दोनों वाहन पूरी तरह जल चुके थे.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

लग गया जाम

इस दुर्घटना की वजह से जेपी सेतु पर भारी जाम लग गया. पुल के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई. मरीन ड्राइव पर भी इसका असर देखने को मिला और वहां भी ट्रैफिक जाम हो गया.

मिली जानकारी के मुताबिक सबसे पहले कार के इंजन में आग लगी, जो धीरे-धीरे फैलते हुए पास खड़ी पिकअप वैन तक पहुंच गई. दोनों वाहन जलकर कबाड़ में तब्दील हो गए. फिलहाल इस घटना में किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार से गुजरेगी एक और वंदे भारत ट्रेन, हजार किलोमीटर से ज्यादा का सफर महज इतने देर में होगा पूरा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version