फतुहा . पटना बख्तियारपुर फोरलेन पर ओवरटेक करने के क्रम में एक कार सवार ने बाढ़ कोर्ट के न्यायाधीश की गाड़ी में हल्का धक्का मार दिया और न्यायाधीश द्वारा अपनी गाड़ी रोक कर युवक को डांट लगायी तो कार सवार युवक ने कार से उतरकर उनके बॉडीगार्ड और न्यायाधीश से ही हाथापाई कर दी जिससे न्यायाधीश के ललाट में चोट लग गयी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी.आनन फानन में फतुहा पुलिस को सूचना दी गयी. फतुहा पुलिस आधा घंटा में वहां पहुंची जबतक कार चालक को स्थानीय युवकों ने वहां से भगा दिया . न्यायाधीश पत्नी के साथ गाड़ी से परिवार में किसी के जन्मदिन पार्टी मेंं शामिल होने पटना जा रहे थे. मौके पर पहुंची फतुहा पुलिस आरोपित के कार को खोजने के जुट गयी. इस घटना से फोरलेन पर आधा घंटा से ज्यादा समय तक भीड़ जुटी रही.
संबंधित खबर
और खबरें