Patna News : नमो भारत से पहले दिन 320 यात्रियों ने किया सफर

पटना-जयनगर नमो भारत रैपिड ट्रेन का शुक्रवार से नियमित परिचालन शुरू हो गया. पहले दिन पटना से इस ट्रेन से 320 यात्री टिकट लेकर रवाना हुए.

By SANJAY KUMAR SING | April 26, 2025 1:38 AM
an image

संवाददाता, पटना : पटना से जयनगर के बीच हाइस्पीड नमो भारत ट्रेन की नियमित सेवा शुरू हो गयी. शुक्रवार को पहले दिन यह ट्रेन तय समय सुबह 10:30 प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर पहुंच गयी जबकि शाम को 6:10 पर प्लेटफॉर्म नंबर-7 से ही रवाना हुई. पहले दिन कुल 320 यात्री इससे पटना से रवाना हुए. जंक्शन पर जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो यात्री अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे. मौज-मस्ती के साथ यात्री ट्रेन में सवार हुए. यात्रियों ने ट्रेन की आरामदायक कुर्सियों के लिए काफी सराहा. यात्री सुनील जायसवाल ने कहा कि नयी ट्रेन से समय की बचत होगी. इससे उत्तरी बिहार के लोगों का राजधानी से जुड़ाव बढ़ेगा. वहीं, पटना से दरभंगा जा रहे रवि भूषण झा का कहा कि नमो भारत काफी अच्छी ट्रेन है. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया था.

दो मई से पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी एलटीटी-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस, बुकिंग शुरू

सहरसा से मुंबई के बीच 11015/11016 लोकमान्य तिलक-सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस पाटलिपुत्र के रास्ते चलेगी. दो मई से यह नियमित चलेगी. शुक्रवार से इस ट्रेन में टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गयी. दो मई से यह लोकमान्य तिलक टर्मिनस से हर शुक्रवार 12:00 बजे व सहरसा से चार मई से हर रविवार को 04:20 बजे खुलेगी. पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ सरस्वती चंद्र ने कहा कि इसमें कुल 22 कोच हैं. इसमें एसी कोच नहीं है. इनमें जेनरल व स्लीपर क्लास के कोच शामिल होंगे. सहरसा से मुंबई के बीच स्लीपर कोच का किराया 1045 रुपये व पाटलिपुत्र से मुंबई तक 945 रुपये है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version