संवाददाता, पटना : पटना से जयनगर के बीच हाइस्पीड नमो भारत ट्रेन की नियमित सेवा शुरू हो गयी. शुक्रवार को पहले दिन यह ट्रेन तय समय सुबह 10:30 प्लेटफॉर्म नंबर-7 पर पहुंच गयी जबकि शाम को 6:10 पर प्लेटफॉर्म नंबर-7 से ही रवाना हुई. पहले दिन कुल 320 यात्री इससे पटना से रवाना हुए. जंक्शन पर जैसे ही ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंची, तो यात्री अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे. मौज-मस्ती के साथ यात्री ट्रेन में सवार हुए. यात्रियों ने ट्रेन की आरामदायक कुर्सियों के लिए काफी सराहा. यात्री सुनील जायसवाल ने कहा कि नयी ट्रेन से समय की बचत होगी. इससे उत्तरी बिहार के लोगों का राजधानी से जुड़ाव बढ़ेगा. वहीं, पटना से दरभंगा जा रहे रवि भूषण झा का कहा कि नमो भारत काफी अच्छी ट्रेन है. 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री ने इस ट्रेन का उद्घाटन किया था.
संबंधित खबर
और खबरें