जीवा ज्वेलरी शॉप में 40 लाख के गहना लूटकांड में एक गिरफ्तार

एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दानापुर के सगुना मोड़ के समीप स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के गहने लूटकांड में फरार बदमाश रोहित कुमार उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया.

By KUMAR PRABHAT | May 20, 2025 1:09 AM
an image

संवाददाता, पटना एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम ने दानापुर के सगुना मोड़ के समीप स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख के गहने लूटकांड में फरार बदमाश रोहित कुमार उर्फ लल्लू को गिरफ्तार कर लिया. यह मूल रूप से भोजपुर के नारायणपुर का रहने वाला है. इसे पुलिस टीम ने दानापुर इलाके से गिरफ्तार करने में सफलता पायी. लल्लू कुख्यात शेरू सिंह गिरोह का सदस्य है. इस गिरोह ने 31 जनवरी 2025 को दानापुर के सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप से 40 लाख रुपये कीमत के आभूषण की लूट की थी और फरार था. इसी बीच एसटीएफ व पटना पुलिस की टीम को जानकारी मिली कि यह दानापुर इलाके में छिपा हुआ है. इसके बाद पुलिस टीम ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया. इसके खिलाफ में पटना व भोजपुर के कई थानों में लूट, डकैती के कई केस दर्ज हैं. विदित हो कि ग्राहक बनकर छह की संख्या में रहे अपराधियों ने सगुना मोड़ स्थित जीवा ज्वेलरी शॉप में लूट की घटना को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस टीम ने घटना के बाद ही लूटकांट में शामिल दो बदमाशों रोहित कुमार व आकाश कुमार उर्फ सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. इसके पास से लूटी गयी ज्वेलरी भी बरामद की गयी थी. साथ ही एक अपराधी की दो बहनों को लूटे गये जेवर के भी गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. अपराधियों की लूट के बाद भागने के क्रम में सीसीटीवी कैमरे में तस्वीर भी कैद हुई थी. इसी के आधार पर पुलिस अपराधियों तक पहुंची थी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version