– पहले से दोनों विषयों के लिए ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने की हुई थी घोषणा
राज्य के विभिन्न विश्वविद्यालयों में होने वाले पैट (पीएचडी एंट्रेंस टेस्ट) में बहुवैकल्पिक प्रश्नों को लेकर राजभवन सख्त हो गया है. जिन विश्वविद्यालयों में पीएचडी इंट्रेंस टेस्ट की घोषणा हुई थी, लेकिन परीक्षा के दोनों पेपर को बहुवैकल्पिक रूप में लेने का निर्णय लिया गया. इसके बाद राजभवन ने सख्ती दिखाते हुए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को परीक्षा पर रोक लगाते हुए पुराने पैटर्न पर परीक्षा लेने का निर्देश दिया है. इसकी कॉपी सभी विवि को भेजी गयी. बताया जाता है कि राजभवन की ओर से कोरोना काल में केवल दोनों पेपर को ओएमआर शीट पर परीक्षा लेने के लिए बहुवैकल्पिक प्रश्नों के आधार पर अनुमति दी थी. इसके बाद भी कुछ विवि की ओर से इसी पैटर्न पर परीक्षा लेने की तैयारी चल रही थी. इसको देखते हुए राजभवन ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए एक पेपर बहुवैकल्पिक एवं दूसरा लिखित परीक्षा लेने को कहा है. इसके बाद पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय ने भी सिलेबस में बदलाव करते हुए संशोधित अधिसूचना जारी की. कुलसचिव प्रो एनके झा ने बताया कि पीएचडी इंट्रेंस से संबंधित सभी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी कर दी गयी है. परीक्षा पैटर्न की भी जारी दी गयी है. इसके तहत एक पेपर ओएमआर शीट पर बहुवैकल्पिक प्रश्नों के आधार पर ली जायेगी. दूसरा पेपर सैद्धांतिक होगा. इसमें प्रश्नों के जवाब देने होंगे.
7399 अभ्यर्थियों ने किया है आवेदन
पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय कुलपति प्रो शरद कुमार यादव ने बताया कि अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन लिये जा चुके हैं. इस प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 7399 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. इसमें 1581 अभ्यर्थी ऐसे हैं, जो नेट, जेआरएफ, पैट आदि पहले से उत्तीर्ण होने के कारण प्री-पीएचडी टेस्ट से छूट प्राप्त करेंगे. जबकि, 5818 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा आयोजित होगी. प्री पीएचडी टेस्ट 25 विषयों में 803 सीटों पर चार अप्रैल को ली जायेगी.——
सबसे अधिक राजनीति विज्ञान में 74 सीटें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान