प्रतिनिधि, पटना सिटी
खाजेकलां थाना क्षेत्र के मोगलपुरा दुरुखी गली में नन्हे को स्मैक के धंधा का विरोध करने पर तीन धंधेबाजों ने गोली मार जख्मी कर दिया था. हत्या की नीयत से हुई फायरिंग में गोली उसके पैर में लगी थी. पुलिस ने जख्मी के बयान पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. इस मामले में एक आरोपित ने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है.
जख्मी ने दर्ज शिकायत में पुलिस को बताया था कि बीते 17 मई को घर दुरुखी गली से छोटी बाजार के लिए निकला था. इसी दौरान टिकिया टोली ट्रांसफार्मर के पास पूर्व से घात लगाये दीपक कुमार उर्फ टेलम, अनिल उर्फ कंडोम और शिवम ने घेर कर कहा कि हमारा स्मैक का धंधा बंद करवा देगा. इसी बात को लेकर कहासुनी के बीच दीपक ने कमर से पिस्टल निकाल कर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया. पहली गोली कान के समीप से निकल गयी. इसके बाद शिवम व अनिल ने धक्का देकर गिरा दिया. दीपक उर्फ टेलम फिर से गोली चला दी. गोली दाये पैर में लगी, जिससे वह जख्मी होकर गिर गया. गोली मारने के बाद सभी हथियार लहराते हुए फरार हो गये. अभियुक्त खाजेकलां थाना क्षेत्र के निवासी हैं. स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए एमएसीएच में भर्ती कराया. पुलिस ने बताया कि जख्मी के बयान पर कांड अंकित कर मामले की छानबीन की जा रही है. नामजद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.
डीएसपी डॉ गौरव कुमार ने बताया कि पुलिस की दबिश के कारण खाजेकलां थाना के हमाम मुहल्ला निवासी शिवम ने गायघाट स्थित व्यवहार न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान