बिहार में ऑनलाइन मतदान की जानिए पूरी प्रक्रिया, देश का पहला राज्य जहां मोबाइल से वोटिंग की मिलेगी सुविधा

Online Voting In Bihar: बिहार अब मतदान में डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग पहली बार ई-वोटिंग की सुविधा ला रहा है, जिससे दिव्यांग, बुजुर्ग और प्रवासी मतदाता घर बैठे सुरक्षित तरीके से वोट डाल सकेंगे. यह पहल पारदर्शिता और सुविधा की दिशा में बड़ा कदम है.

By Anshuman Parashar | June 18, 2025 1:26 PM
feature

Online Voting In Bihar: बिहार में लोकतंत्र अब और ज्यादा सुलभ और आधुनिक हो रहा है. राज्य निर्वाचन आयोग ने ई-वोटिंग की शुरुआत करके न सिर्फ मतदान प्रक्रिया को डिजिटल मोड़ पर ला दिया है, बल्कि यह पहल उन लाखों मतदाताओं के लिए राहत की खबर है जो अब तक शारीरिक बाधाओं या प्रवास के कारण वोटिंग से वंचित रह जाते थे.

घर बैठे सुरक्षित मतदान का विकल्प

राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि इस बार नगर निकाय आम उपचुनाव 2025 में ई-वोटिंग को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लागू किया जाएगा. आयोग का लक्ष्य है कि बुजुर्ग, दिव्यांगजन और प्रवासी मतदाता अपने घर से ही सुरक्षित और गरिमामय तरीके से वोट डाल सकें.

रजिस्ट्रेशन और पहचान अब AI से होगी सत्यापित

मतदाता को पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और अपनी सहमति देनी होगी. इसके बाद मतदाता का चेहरा सेल्फी के माध्यम से लाइव वेरीफाई किया जाएगा. यह चेहरा मतदाता पहचान पत्र (EPIC) पर मौजूद पुराने फोटो से एआई तकनीक द्वारा मिलान किया जाएगा, चाहे फोटो 20 साल पुराना ही क्यों न हो. यह पूरी प्रक्रिया आयोग के डिजिटल पोर्टल पर सुरक्षित रूप से संपन्न होगी.

बूथ कैप्चरिंग की गुंजाइश खत्म, पारदर्शिता बढ़ी

दीपक प्रसाद ने कहा कि डिजिटल टेक्नोलॉजी की मदद से अब मतदान प्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही पहले से कहीं अधिक सुनिश्चित हो गई है. बूथ कैप्चरिंग की घटनाएं अब इतिहास बन रही हैं. मतगणना की पूरी प्रक्रिया भी तकनीकी निगरानी में पारदर्शी ढंग से होगी.

Also Read: बिहार का मौसम बदला तो आसमान से गिरने लगी मौत, वज्रपात ने एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों की ली जान

ई-वोटिंग से लोकतंत्र को मिलेगी नई गति

राज्य निर्वाचन आयोग का यह कदम भारत के सबसे बड़े लोकतंत्र में एक नई शुरुआत का संकेत है. तकनीक से जुड़कर बिहार का लोकतंत्र अब हर नागरिक तक पहुंच बना रहा है, वो भी गरिमा और सुरक्षा के साथ.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version