संवाददाता, पटना : जिले के सभी सरकारी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों की बैठक सोमवार को सिन्हा लाइब्रेरी सभागार में आयोजित की गयी. बैठक की अध्यक्षता जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने की. बैठक में शामिल प्रधानाध्यापकों को सभी एनरोल्ड बच्चों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंड रजिस्ट्री (अपार आइडी) बनाने पर जोर दिया गया. इस दौरान जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सरकारी स्कूलों में सिर्फ 52 प्रतिशत बच्चों की ही अपार आइडी बन पायी है. यह चिंता का विषय है कि अब भी 48 प्रतिशत बच्चों की अपार आइडी नहीं बन पायी है. उन्होंने कहा कि जिन स्कूलों में 75 प्रतिशत से कम बच्चों की अपार आइडी बनी है, वहां के प्रधानाध्यापकों को हटाया जायेगा और इनके स्थान पर दूसरे शिक्षकों को मौका दिया जायेगा. इसके साथ ही बैठक में इस बात पर गहरी चिंता जाहिर की गयी कि कुछ स्कूलों में नामांकन के नाम पर अभिभावकों से पैसे की डिमांड की जाती है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापकों को कक्षा एक से नौ में नामांकन में पारदर्शिता और ईमानदारी बरतने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि अभिभावकों की ओर से ऐसी शिकायत अगर दोबारा मिलती है, तो वहां के प्रधानाध्यापकों पर सख्त कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें