संवाददाता, पटना राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा पर जबरदस्त कटाक्ष किये हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री, बिहार में झूठ और जुमलों की बारिश करके गये हैं. सीवान में बिहार के आर्थिक विकास पर वे कुछ नहीं बोले. उन्होंने दो टूक कहा कि बिहार को बाहरी लोगों की कृपा नहीं चाहिए. बिहारी अपना विकास कर लेंगे. बिहारी मेहनती हैं. बिहार पूरा देश चलाता है. बिहारी ही बिहार चलायेगा और विकास करेगा. उन्होंने यह बातें शुक्रवार को पार्टी के राज्य कार्यालय के कर्पूरी सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहीं. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री बिना टेली प्राम्पटर के बोल ही नहीं पाते हैं. उनके भाषण में कंटेट नहीं होता है. उन्होंने अब तक 200 से अधिक जगह पर भाषण किये, लेकिन बिहार को क्या दिया, ये नहीं बता पाते हैं. उन्होंने कहा कि सीवान में आयोजित सरकारी कार्यक्रम भाजपा का कार्यक्रम लग रहा था. उन्होंने इस तरह के आयोजन पर होने वाले खर्च का मसला भी उठाया. इनके आयोजन में बिहार के लोगों की गाढ़ी कमाई खर्च होती है. कहा कि बिहार में बनने वाली रेल इंजन अब विदेशों में जा रहे हैं, लेकिन उन्होंने ये क्यों नहीं बताया कि ये रेल इंजन कारखाना लालू प्रसाद की देन है. तेजस्वी ने बताया कि लालू प्रसाद ने हमेशा बाबा साहब के प्रति सम्मान का भाव रखा. उनके विचारों को मजबूती प्रदान की. पटना हाईकोर्ट के समीप बाबा साहब की प्रतिमा इस बात का सबूत है.
संबंधित खबर
और खबरें