ये सभी स्टेशन तिरंगे की रौशनी में डूबे
बता दें कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को भारतीय सेना की ओर से अंजाम दिया गया. पाकिस्तान के कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया गया. जिसके बाद जमकर वाहवाही भारतीय सेना की हो रही है. ऐसे में ईसीआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी की माने तो, पटना जंक्शन, पाटलिपुत्र जंक्शन, राजेंद्र नगर टर्मिनल, जयनगर, मधुबनी, सहरसा, सरस्वती चंद्र, झाझा, समस्तीपुर, डीडीयू, गया, हाजीपुर, दरभंगा, बापूधाम मोतिहारी और सोनपुर उन प्रमुख स्टेशनों में शामिल हैं, जिसे भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए तिरंगे की रौशनी से जगमगा दिया गया.
‘ऑपरेशन सिंदूर’ सामूहिक राष्ट्रीय जागृति का क्षण
इधर, दानापुर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने कहा कि, तिरंगे की रौशनी ने जनता की ओर से खूब वाहवाही बटोरी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सिर्फ सैन्य प्रतिक्रिया नहीं है, बल्कि आतंकवाद के खिलाफ राष्ट्रीय संकल्प का प्रतीक है. बता दें कि, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ सामूहिक राष्ट्रीय जागृति का क्षण है, जिसमें संस्थाएं और नागरिक आतंक के खिलाफ एक साथ खड़े हैं. वहीं, भारतीय सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए लगातार सरकार की ओर से पहल की जा रही है.
Also Read: Bihar Crime: पति के सामने ही पत्नी पर हुई फायरिंग, विवाहित की मां पर लगा गोली चलवाने का आरोप