Operation Sindoor: पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर भारत द्वारा की गई बड़ी सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद देशभर में अलर्ट जारी कर दिया गया है. इसका सीधा असर अब रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा है. बिहार की राजधानी पटना का मुख्य रेलवे स्टेशन इन दिनों सुरक्षा घेरे में है. यहां प्रवेश करने वाले हर यात्री की जांच हो रही है और सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है.
स्टेशन पर एंट्री से पहले स्कैनिंग अनिवार्य
पटना जंक्शन पर अब कोई भी यात्री बिना बैग स्कैन कराए अंदर नहीं जा सकता. प्रवेश द्वार पर RPF और GRP की संयुक्त टीम हर व्यक्ति और उनके सामान की बारीकी से जांच कर रही है. यात्रियों को बैग स्कैनिंग की लाइन में खड़ा होना पड़ रहा है जिससे समय लग रहा है लेकिन सुरक्षा को देखते हुए अधिकतर लोग सहयोग कर रहे हैं.
RPF के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात, हर गतिविधि पर नजर
RPF के कमांडेंट स्तर के अधिकारियों ने स्टेशन परिसर का दौरा कर सुरक्षा की समीक्षा की है. प्लेटफॉर्म, एस्केलेटर, फुटओवर ब्रिज, टिकट काउंटर और वेटिंग हॉल जैसे सभी हिस्सों में जवान तैनात हैं. CCTV कैमरों के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है. स्टेशन परिसर में सादी वर्दी में भी सुरक्षाकर्मी गश्त कर रहे हैं ताकि संदिग्धों को पकड़ा जा सके.
भीड़ पर भी नियंत्रण, बेवजह ठहरने पर पूछताछ
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे निर्धारित समय से अधिक स्टेशन पर न रुकें. बेवजह घूम रहे लोगों से पूछताछ की जा रही है और कुछ मामलों में चेतावनी देकर स्टेशन से बाहर भी किया जा रहा है. गेट के पास यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित रखने के लिए बैरिकेडिंग की गई है.
संदिग्ध वस्तुओं पर नजर, सादा कपड़ों में जवान तैनात
सुरक्षा बलों को निर्देश दिया गया है कि वे लावारिस बैग, बक्सा या किसी भी संदिग्ध वस्तु को तुरंत जांच में लें. इसके लिए बम स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड को भी तैयार रखा गया है. सादी वर्दी में कुछ सुरक्षाकर्मी यात्री बनकर स्टेशन पर मौजूद हैं, जो हर गतिविधि को सामान्य लोगों की तरह देख और समझ रहे हैं.
रेलवे की अपील संदिग्ध दिखे तो तुरंत सूचित करें
रेलवे प्रशासन और RPF अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे भी सतर्क रहें. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत नजदीकी सुरक्षाकर्मी या स्टेशन मास्टर को दें. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पटना जंक्शन पूरी तरह सुरक्षित है, लेकिन सहयोग से ही हर खतरे से बचाव संभव है.
Also Read: पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक के बाद इंडो-नेपाल बॉर्डर पर हाई अलर्ट, बिहार में बढ़ी SSB की मुस्तैदी
‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद सुरक्षा के नए मानक
भारतीय सेना द्वारा रात 1:44 बजे पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि आतंकी समूह बदले की योजना बना सकते हैं. ऐसे में देश के प्रमुख स्थानों, खासकर रेलवे स्टेशन जैसे भीड़भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा को और मजबूत किया गया है.
Bihar News: बिहार गौरव पार्क, कबाड़ से बनेगा कमाल, पटना में ‘वेस्ट टू वंडर’ थीम पर नया आकर्षण
Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में बागमती नदी का कहर, चचरी पुल बहा, गांवों में नाव ही बना सहारा
Bihar News: पूरा होगा, ग्रेटर पटना का सपना. पटना समेट 11 शहरों में बनेगी नोएडा जैसी टाउनशिप
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान