OPERATION SINDOOR के बाद भारत – नेपाल सीमा पर बढ़ायी गई चौकसी, बिहार में हाई अलर्ट

OPERATION SINDOOR के बाद बिहार के भी सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए हैं. वाल्मिकीनगर सीमा पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. आम नागरिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है.

By RajeshKumar Ojha | May 7, 2025 9:56 PM
an image

OPERATION SINDOOR बिहार में संभावित आतंकी हमले के इनपुट के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. बगहा के इंडो नेपाल-बॉर्डर वाल्मिकीनगर स्थित सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है. भारत और नेपाल के बीच आवाजाही करने वाले हर व्यक्ति की कड़ी जांच की जा रही है.

भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ायी गई

भारत-नेपाल सीमा पर आने जाने वाले लोगों का सुरक्षाबलों की तरफ से सामानों की जांच भी विशेष मशीनों की मदद से की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध वस्तु या गतिविधि को समय रहते पकड़ा जा सके. इसके साथ ही एसएसबी के अधिकारी लगातार पेट्रोलिंग कर रहे हैं. स्थानीय प्रशासन के साथ समन्वय बनाकर निगरानी रखी जा रही है.

वाल्मिकीनगर सशस्त्र सीमा बल के हवाले

इधर, पुलिस मुख्यालय ने भी राज्य के सभी जिलों को हाई अलर्ट पर रखा है. विशेषकर सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा के विशेष निर्देश दिए गए हैं. वाल्मिकीनगर सीमा पर हर गतिविधि पर बारीकी से नजर रखी जा रही है. आम नागरिकों को भी सतर्क रहने को कहा गया है. भारतीय सेना ने मंगलवार की रात में पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए पाकिस्तान की 9 जगहों पर ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम दिया. भारत की इस कार्रवाई में 90 आतंकियों के मारे जाने की सूचना है.

ये भी पढ़ें.. OPERATION SINDOOR: पहलगाम का भारत ने लिया बदला, पाकिस्तान के नौ आतंकी शिविरों पर एयर स्ट्राइक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version