भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया
आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर इसलिए भी गर्व है क्योंकि इस हमले में आम नागरिकों को टारगेट नहीं किया गया था. उन्होंने फिर कहा कि एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया है. सेना के पराक्रम को आज के दिन बारंबार प्रणाम. जय हिंद.
भारतीय सेना के सौर्य को सलाम: मृत्युंजय तिवारी
आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी भारत माता की माताओं-बहनों का सिंदूर छीना गया था, सिंदूर धोया गया था, उसी की भाषा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके आतंक के आकाओं को जवाब मिला है. भारतीय सेना ने जो किया है उससे 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
पूरा देश भारतीय सेनाओं के साथ
पूरे देश के लोग भारतीय सेनाओं के साथ हैं. हम (भारत) तो अहिंसा के पुजारी हैं, लेकिन हमें जो छेड़ेगा, जो हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को उजाड़ेगा उसको उसी की भाषा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से जवाब दिया जाएगा. भारतीय सेना और जवानों की तारीफ करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने सीना चौड़ा कर दिया है. हिंदुस्तान यही चाहता था. सभी लोग एकजुट हैं, हमारी पार्टी, हमारे नेता.
इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द