Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आरजेडी सांसद मनोज झा बड़ा बयान, जानिए उन्होंने क्या कहा?

Operation Sindoor: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया है. यह भारतीय सेना के पराक्रम का अवसर है. पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है. उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम.

By Rani | May 7, 2025 1:40 PM
an image

Operation Sindoor: भारतीय सेना द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ देश भर में खुशी का माहौल है. आतंकियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई से विपक्षी पार्टियां भी गदगद हैं. आरजेडी सांसद मनोज झा ने आज (बुधवार) बड़ा बयान दिया. उन्होंने सेना की तारीफ की. इस दिन मनोज झा ने कहा कि सेना के शौर्य के नाम उनको बारंबार प्रणाम. यह भारतीय सेना के पराक्रम का अवसर है पूरा देश उस पक्ष में खड़ा है. पहलगाम हमले में जिन लोगों ने अपनों को खोया और खोने के बाद पूरे देश ने उस पीड़ा को साझा किया आज वो आंसू कुछ तो ठहर जाएंगे.

भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया

आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा कि हमें भारतीय सेना पर इसलिए भी गर्व है क्योंकि इस हमले में आम नागरिकों को टारगेट नहीं किया गया था. उन्होंने फिर कहा कि एक जिम्मेदार मुल्क के रूप में भारत ने अपने झंडे का मान और ऊंचा किया है. सेना के पराक्रम को आज के दिन बारंबार प्रणाम. जय हिंद.

भारतीय सेना के सौर्य को सलाम: मृत्युंजय तिवारी

आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने भी भारतीय सेना के शौर्य को सलाम किया है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से हमारी भारत माता की माताओं-बहनों का सिंदूर छीना गया था, सिंदूर धोया गया था, उसी की भाषा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ करके आतंक के आकाओं को जवाब मिला है. भारतीय सेना ने जो किया है उससे 140 करोड़ देशवासियों को गर्व है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

पूरा देश भारतीय सेनाओं के साथ

पूरे देश के लोग भारतीय सेनाओं के साथ हैं. हम (भारत) तो अहिंसा के पुजारी हैं, लेकिन हमें जो छेड़ेगा, जो हमारी माताओं-बहनों के सिंदूर को उजाड़ेगा उसको उसी की भाषा में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के माध्यम से जवाब दिया जाएगा. भारतीय सेना और जवानों की तारीफ करते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि भारतीय सेना ने सीना चौड़ा कर दिया है. हिंदुस्तान यही चाहता था. सभी लोग एकजुट हैं, हमारी पार्टी, हमारे नेता.

इसे भी पढ़ें: Operation Sindoor: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पटना एयरपोर्ट पर हाई अलर्ट, चार फ्लाइट रद्द

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पटना न्यूज़ (Patna News) , पटना हिंदी समाचार (Patna News in Hindi), ताज़ा पटना समाचार (Latest Patna Samachar), पटना पॉलिटिक्स न्यूज़ (Patna Politics News), पटना एजुकेशन न्यूज़ (Patna Education News), पटना मौसम न्यूज़ (Patna Weather News) और पटना क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version